वीएस बाय सहवाग का तीन से पांच साल में 100 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

By भाषा | Updated: August 3, 2021 18:22 IST2021-08-03T18:22:08+5:302021-08-03T18:22:08+5:30

VS By Sehwag targets Rs 100 crore business in three to five years | वीएस बाय सहवाग का तीन से पांच साल में 100 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

वीएस बाय सहवाग का तीन से पांच साल में 100 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य

नयी दिल्ली तीन अगस्त भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग के एक्टिववेयर और स्पोर्ट्सवेयर ब्रांड ‘वीएस बाय सहवाग’ ने अगले तीन से पांच वर्षों में 100 करोड़ के कारोबार का लक्ष्य रखा है।

ऑनलाइन और ई-कॉमर्स बाजार में उतरने की घोषणा करने वाली कंपनी वीएस बाय सहवाग ने वर्ष 2026 तक पचास लाख ग्राहक बनाने का भी लक्ष्य रखा है।

सहवाग ने पीटीआई-भाषा से बातचीत में कहा, ‘‘वीएस बाय सहवाग को उचित कीमत पर फिटनेस और खेल की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। हमारे उत्पादों की गुणवत्ता किसी भी अंतरराष्ट्रीय ब्रांड के समान है और दाम कम हैं। हमारा अगले तीन से पांच साल में 100 करोड़ रुपये के कारोबार का लक्ष्य है। ‘’

सहवाग ने कहा कि उन्होंने अबतक इस ब्रांड में 20 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

वीएस बाय सहवाग को वर्ष 2020 में बाजार में पेश किया था। यह कंपनी ट्रैक पेंट, टी-शर्ट, जैकेट और शॉर्ट्स समेत क्रिकेट से संबंधित उत्पादों को बेचतीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app