पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का कोरोना से निधन, विराट कोहली समेत सचिन तेंदुलकर ने जताया शोक

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: August 16, 2020 21:58 IST2020-08-16T20:44:21+5:302020-08-16T21:58:12+5:30

Virat Kohli, Sachin Tendulkar, Virender Sehwag lead tributes for late former Indian cricketer Chetan Chauhan | पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का कोरोना से निधन, विराट कोहली समेत सचिन तेंदुलकर ने जताया शोक

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का कोरोना से निधन, विराट कोहली समेत सचिन तेंदुलकर ने जताया शोक

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान का कोविड-19 संबंधित दिक्कतों के चलते रविवार को निधन हो गया। उनके भाई पुष्पेंद्र चौहान ने यह जानकारी दी। चौहान को करीब 36 घंटे से जीवन रक्षक प्रणाली पर रखा हुआ था, वह 73 वर्ष के थे। भारत के लिये 40 टेस्ट खेलने वाले चौहान के परिवार में पत्नी और बेटा विनायक है। विनायक मेलबर्न से शाम तक यहां पहुंचेगा।

पुष्पेंद्र ने कहा, ‘‘मेरे बड़े भाई चेतन चौहान बीमारी से लड़ते हुए आज हमें छोड़कर चले गये। मैं उन सभी का शुक्रिया करना चाहूंगा जिन्होंने उनके ठीक होने के लिये प्रार्थना की। उनका बेटा विनायक किसी भी समय पहुंच जायेगा और फिर हम उनका अंतिम संस्कार करेंगे।’’

चौहान को कोविड-19 पॉजिटिव पाये जाने के बाद 12 जुलाई को लखनऊ के संजय गांधी पीजीआई में भर्ती कराया गया था। किडनी संबंधित बीमारियों के कारण उनका स्वास्थ्य बिगड़ गया जिससे उन्हें गुरुग्राम के मेंदाता अस्पताल में शिफ्ट किया गया। शुक्रवार रात को उनके कई महत्वपूर्ण अंगों ने काम करना बंद कर दिया और उन्हें वेंटीलेटर सपोर्ट पर रखा गया।

चेतन चौहान के निधन पर विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर समेत दिग्गज खिलाड़ियों ने शोक जाताया है...

भारत के लिए खेले 47 मुकाबले

चौहान ने भारत की ओर से 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट में 2084 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 31.57 जबकि सर्वश्रेष्ठ स्कोर 97 रन रहा। उन्होंने सात एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 153 रन भी बनाए।

Open in app