विराट कोहली ने खोला राज, अनुष्का क्यों हैं उनके लिए सबसे बड़ा 'वरदान', उनसे मिली है कौन सी सबसे बड़ी सीख

Virat Kohli and Anushka Sharma: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने विव रिचर्ड्स से बातचीत में पत्नी अनुष्का शर्मा के अपनी जिंदगी पर प्रभावों की चर्चा की है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 23, 2019 16:25 IST

Open in App

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी पत्नी और बॉलीवुड ऐक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के अपने जीवन पर सकारात्मक प्रभाव को लेकर वेस्टइंडीज के लेजेंडरी क्रिकेटर विव रिचर्ड्स से बातचीत में चर्चा की।  

बीसीसीआई ने अपनी वेवसाइट पर कोहली द्वारा लिए गए  विव रिचर्ड्स के इंटरव्यू के दूसरे हिस्से का वीडियो पब्लिश किया है। कोहली ने 3 मिनट 50 सेकेंड के इस वीडियो में कोहली ने अनुष्का शर्मा के उनको सही दिशा में ले जाने के बारे में चर्चा की है।

कोहली ने बताया, अनुष्का से मिलती है कौन सी सीख

विव रिचर्ड्स के साथ बातचीत में कोहली ने अनुष्का से साथ अपने रिश्ते पर भी चर्चा की। कोहली ने कहा, क्रि'केट खेलने के अलावा यह वास्तव में मेरे जीवन का सबसे बड़ा आशीर्वाद रहा है। सही व्यक्ति को खोज पाना, क्योंकि वह खुद ही प्रोफेशनल हैं, वह मेरे स्पेस को समझती हैं।' कोहली ने कहा, 'वह मुझे सही दिशा में ले जाती हैं। मैंने उनके साथ रहकर जो चीज सीखी हैं वह है कि अगर आप मैदान के बाहर अपनी जिंदगी में वह चीज करना चाहते हैं जो सही है, मुश्किल चीजें करना और उनके साथ खड़े रहना, तो मुझे लगता है कि वह आपको मैदान में भी वैसा ही करने के काबिल बना देती हैं।'

विव रिचर्ड्स के साथ इस इंटरव्यू के पहले हिस्से में कोहली ने कहा था कि उन्हें बाउंसर्स से कोई परेशानी नहीं है और वह इससे उन्हें अच्छा खेलने की प्रेरणा मिलती है। 

टॅग्स :विराट कोहलीअनुष्का शर्माविव रिचर्ड्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या