विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ विवाद की खबरों और वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने पर तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा है कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि रोहित शर्मा और उनके बीच कोई विवाद नहीं है।

By विनीत कुमार | Updated: December 15, 2021 13:52 IST

Open in App
ठळक मुद्देदक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए उपलब्ध हूं: विराट कोहलीकोहली ने साथ ही कहा कि उनका रोहित शर्मा के साथ कोई विवाद नहीं है और वे बार-बार सफाई देते हुए थक चुके हैं।कोहली ने साथ ही कहा कि वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी उन्हें अचानक दी गई।

मुंबई: टीम इंडिया में किसी तरह के मनमुटाव को लेकर जारी अटकलों के बीच विराट कोहली ने कहा है कि वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने के लिए उपलब्ध हैं। कोहली ने साथ ही ये भी साफ किया कि वनडे टीम की कप्तानी से हटाए जाने की जानकारी उन्हें अचानक दी गई। कोहली ने कहा कि उनका रोहित शर्मा के साथ कोई विवाद नहीं है।

रोहित शर्मा के टेस्ट सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं होने को लेकर उन्होंने कहा कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान रोहित शर्मा के कौशल की कमी खलेगी। भारतीय टीम के आगामी दक्षिण अफ्रीकी दौरे से पूर्व प्रेस कॉन्फ्रेंस में विराट कोहली ने यह बातें कही।

वनडे सीरीज के लिए उपलब्ध हूं: कोहली

विराट कोहली ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वे वनडे सीरीज के लिए उपल्ध हैं। उन्होंने कहा कि कुछ खबरें जो पहले आई थी, वैसी बातें सही नहीं हैं।

कोहली ने कहा टेस्ट टीम के चयन से करीब डेढ़ घंटे पहले उनसे संपर्क किया गया और मीटिंग खत्म होने से ठीक पहले 5 चयनकर्ताओं ने बताया कि वनडे टीम के कप्तान वे नहीं होंगे।ॉ

कोहली ने कहा, 'टेस्ट के लिए चयन से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया और टीम को लेकर मुख्य चयनकर्ता ने चर्चा की। कॉल खत्म होने वाली थी, उससे पहले मुझे बताया गया कि 5 चयनकर्ताओं ने फैसला किया है कि मैं अब वनडे टीम का कप्तान नहीं रहूंगा। इस बारे में पहले कोई बात नहीं हुई थी।'

'रोहित शर्मा और मेरे बीच कोई विवाद नहीं'

कोहली ने कहा, 'मेरी जिम्मेदारी टीम को सही दिशा में ले जाना है। रोहित एक बहुत ही सक्षम कप्तान और बहुत मजबूत हैं। साथ में राहुल भाई जो एक बेहतरीन मैनेजर हैं। उन्हें वनडे और टी20 में मेरा शत-प्रतिशत समर्थन मिलेगा। मेरे और रोहित शर्मा के बीच कोई समस्या नहीं है। मैं पिछले दो साल से सफाई दे रहा हूं और थक गया हूं।

टॅग्स :विराट कोहलीरोहित शर्माबीसीसीआईभारत Vs दक्षिण अफ्रीका
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या