कोहली, डिविलियर्स ने चुनी भारत-दक्षिण अफ्रीका की संयुक्त वनडे इलेवन, धोनी को बनाया कप्तान, इन 11 खिलाड़ियों को किया शामिल

Virat Kohli, AB de Villiers: इंस्टाग्राम पर एक लाइव सेशन के दौरान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने अपनी भारत-दक्षिण अफ्रीका की संयुक्त इलेवन चुनी है

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: April 25, 2020 07:46 IST

Open in App
ठळक मुद्देकोरोना लॉकडाउन के दौरान कोहली और डिविलियर्स ने इंस्टाग्राम के लाइव सेशन के जरिए की चर्चाविराट कोहली और एबी डिविलियर्स आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हैं

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथी खिलाड़ियों विराट कोहली और एबी डिविलियर्स ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर लाइव चैट सेशन के दौरान अपनी भारत-दक्षिण अफ्रीका की संयुक्त वनडे इलेवन चुनी। 

इस सेशन में इन दोनों स्टार खिलाड़ियों ने कोरोना वायरस महामारी के दौरान लॉकडाउन में जिंदगी से लेकर आरसीबी में बिताए अपने वक्त समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

कोहली, डिविलियर्स ने चुनी भारत-दक्षिण अफ्रीका संयुक्त इलेवन

कोहली और डिविलियर्स ने एमएस धोनी को अपनी इलेवन का कप्तान चुना। वहीं डिविलियर्स ने जहां सचिन तेंदुलकर को ओपनिंग के लिए चुना तो कोहली ने दूसरे ओपनर के रूप में रोहित शर्मा को चुना। इसके बाद कोहली और डिविलियर्स ने क्रमश: नंबर तीन और चार के लिए खुद रखा। इसके बाद दोनों ने ऑलराउंडरों के रूप में जैक कैलिस और युवराज सिंह को चुनने पर सहमति जताई।

दोनों ने धोनी को अपनी टीम का विकेटकीपर चुना। वहीं गेंदबाजी विभाग में कोहली ने जहां युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह को चुना तो डिविलियर्स ने महान दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन और पेसर कगीसो रबादा को चुना। इन दोनों द्वारा चुनी गई इलेवन बेहद संतुलित नजर आई। 

कोहली और डिविलियर्स ने धोनी को अपनी टीम का कप्तान चुना जबकि गैरी कर्स्टन को इस टीम का कोच चुनने पर सहमति जताई।

कोहली ने इस संयुक्त इलेवन का कप्तान धोनी को चुनने पर कहा, 'मेरे लिए एमएस (धोनी) शायद सबसे संतुलित पसंद हैं।'

वहीं डिविलियर्स ने धोनी को चुनने पर कहा, 'मैं इस चुनाव से खुश हूं। मैं कभी एमएस की कप्तानी में नहीं खेला। लेकिन मेरे दिल में उनके लिए सम्मान है। वह जिस तरह खुद को मैदान के अंदर और बाहर जिस तरह पेश करते हैं। वह हमेशा शांत रहते हैं और खेल को अच्छी तरह समझते हैं। इसलिए मैं इसके साथ खुश हूं।'

विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की भारत-दक्षिण अफ्रीका संयुक्त इलेवन

सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, जैक कैलिस, युवराज सिंह, एमएस धोनी (कप्तान / विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, डेल स्टेन, जसप्रीत बुमराह, कगिसो रबादा।

इन दोनों ने कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और मोर्ने मोर्कल को भी अपनी टीम में चुना, लेकिन प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी।

टॅग्स :विराट कोहलीएबी डिविलियर्सएमएस धोनीआईपीएल 2020रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरकोरोना वायरस

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या