IND vs ENG, 5th T20: भारतीय बल्लेबाजों ने उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, कोहली ने जड़े 80 रन, इंग्लैंड को जीत के लिए बनाने होंगे 225 रन

IND vs ENG, 5th T20I, England tour of India, 2021: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टीम के लिए नाबाद 80 रन बनाए।

By अमित कुमार | Updated: March 20, 2021 20:50 IST2021-03-20T20:50:13+5:302021-03-20T20:50:13+5:30

Virat Kohli 80 and rohit sharma 64 run help india set a big total against england | IND vs ENG, 5th T20: भारतीय बल्लेबाजों ने उड़ाई गेंदबाजों की धज्जियां, कोहली ने जड़े 80 रन, इंग्लैंड को जीत के लिए बनाने होंगे 225 रन

विराट कोहली और हार्दिक पंड्या। (फोटो सोर्स- ट्विटर)

Highlightsइंग्लैंड को इस मैच को जीतने के लिए 225 रन बनाने होंगे।विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा ने भी अर्धशतक जड़ने का काम किया।रोहित शर्मा और विराट कोहली की पारी के दम पर भारत ने 200 के पार स्कोर बनाया।

IND vs ENG, 5th T20I, England tour of India, 2021: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने दो विकेट खोकर 224 रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए अब 225 रन बनाने होंगे। इस मैच में रोहित शर्मा 40 रन बनाते ही टी20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। विराट कोहली ने टीम के लिए सबसे अधिक 80 रन बनाए। 

रोहित शर्मा ने इस मामले मे मार्टिन गप्टिल को पछाड़ दिया है, जिन्होंने 99 मैचों की 95 पारियों में अब तक 2839 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने टीम को संभालने का काम किया। सूर्यकुमार ने विराट कोहली संग मिलकर सिर्फ 26 गेंदों में 47 रन बनाए। सूर्य कुमार यादव को आदिल राशिद ने 32 के स्कोर पर कैच आउट कराया। इस बीच विराट कोहली ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया। 

रोहित ने खेली ताबड़तोड़ पारी

भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ महज 30 गेंदों में अर्धशतक जड़ा। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जोफ्रा आर्चर-आदिल राशिद की शुरुआती ओवर को संभलकर खेला। दोनों ही बल्लेबाजों ने महज 32 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी पूरी की।  टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली बार विराट कोहली रोहित शर्मा संग ओपनिंग करने आए थे। कोहली ने टॉस में सूर्यकुमार यादव पर भरोसा जताते हुए उन्हें नंबर तीन पर खिलाने की बात कही थी। 

भारत ने टीम में किया एक बड़ा बदलाव

बता दें कि इंग्लैंड के कप्तान इयोन मॉर्गन ने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। इंग्लैंड ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है। भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। लोकेश राहुल इस मैच में नहीं खेले रहे हैं। टी नटराजन को अंतिम एकादश में शामिल किया गया है। 
 

Open in app