उस रन आउट के बाद विराट से माफी मांग ली थी : रहाणे

By भाषा | Updated: December 25, 2020 14:30 IST2020-12-25T14:30:05+5:302020-12-25T14:30:05+5:30

Virat apologized after that run out: Rahane | उस रन आउट के बाद विराट से माफी मांग ली थी : रहाणे

उस रन आउट के बाद विराट से माफी मांग ली थी : रहाणे

मेलबर्न, 25 दिसंबर अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में उनकी गलती से रन आउट हुए विराट कोहली से उन्होंने माफी मांग ली थी ।

कोहली उस समय 74 रन पर खेल रहे थे जब रहाणे ने रन लेने के लिये बुलाकर उन्हें वापिस भेज दिया । उस समय तक देर हो चुकी थी और कोहली रन आउट हो गए ।

रहाणे ने दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर कहा ,‘‘ उस दिन के खेल के बाद मैंने कोहली से माफी मांगी लेकिन उसने इसका बुरा नहीं माना था ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम दोनों समझते थे कि उस समय क्या हालात थे । क्रिकेट में यह सब होता रहता है । उसे भुलाकर आगे बढना जरूरी है ।’’

कार्यवाहक कप्तान रहाणे ने स्वीकार किया कि उस रन आउट के बाद आस्ट्रेलिया ने लय बना ली और ढाई दिन के भीतर मैच जीत लिया ।

उन्होंने कहा ,‘‘ वह कठिन था । हम उस समय तक अच्छा खेल रहे थे और हमारी साझेदारी भी अच्छी थी । उस रन आउट के बाद आस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी हो गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app