विजय निजी कारणों से मुश्ताक अली ट्राफी से हटे

By भाषा | Updated: December 19, 2020 20:29 IST2020-12-19T20:29:06+5:302020-12-19T20:29:06+5:30

Vijay withdraws from Mushtaq Ali Trophy for personal reasons | विजय निजी कारणों से मुश्ताक अली ट्राफी से हटे

विजय निजी कारणों से मुश्ताक अली ट्राफी से हटे

चेन्नई, 19 दिसंबर तमिलनाडु के अनुभवी बल्लेबाज मुरली विजय ने निजी वजहों से आगामी सैयद मुश्ताक अली ट्राफी टी20 टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है।

कोविड-19 जांच में पॉजिटिव मिले मध्यम गति के तेज गेंदबाज के विगनेश की जगह तमिलनाडु के संभावित खिलाड़ियों की सूची में आर एस जगनाथ सिनिवास को शामिल किया गया है।

तमिलनाडु क्रिकेट संघ (टीएनसीए) से शनिवार को जारी मीडिया विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘ सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट के संभावित खिलाड़ियों में मुरली विजय और के विगनेश की जगह क्रमश: एल सूर्यप्रकाश और जगनाथ सिनिवास को शामिल किया गया है।’’

भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज और घरेलू मैचों के दिग्गज 36 साल के विजय ने हाल में यूएई में हुए इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रतिनिधित्व किया था और कुछ मैचों में टीम के अंतिम 11 में भी शामिल थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app