विजय हजारे ट्रॉफी: बड़ौदा को मात दे सेमीफाइनल में सौराष्ट्र, क्वॉर्टर में आंध्र ने दिल्ली को हराया

दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर बड़ौदा और सौराष्ट्र के बीच खेला गया, जिसमें सौराष्ट्र ने बड़ौदा को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

By सुमित राय | Updated: February 23, 2018 11:15 IST

Open in App
ठळक मुद्देविजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए।आंध्र की टीम ने दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।सौराष्ट्र ने बड़ौदा को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

नई दिल्ली, 23 फरवरी। विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को दो मुकाबले खेले गए। पहला मुकाबला दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर बड़ौदा और सौराष्ट्र के बीच खेला गया, जिसमें सौराष्ट्र ने बड़ौदा को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। वहीं दूसरा मुकाबला दिल्ली के पालम स्टेडियम में दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच खेला गया, जिसमें आंध्र की टीम ने दिल्ली को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

बड़ौदा को मात देकर सेमीफाइनल में सौराष्ट्र

सलामी बल्लेबाज और विकेटकीपर अवि बरोत (82) के अर्धशतक से सौराष्ट्र ने क्वार्टरफाइनल में बड़ौदा को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। सौराष्ट्र के कप्तान चेतेश्वर पुजारा ने बड़ौदा को बल्लेबाजी का न्योता दिया और उनके गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए उसे निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 247 रन पर रोक दिया। इसके बाद सौराष्ट्र की टीम ने अवि बरोत की 105 गेंद में  82 रन की पारी और अर्पित वसावड़ा के 43 गेंद में नाबाद 45 रन से यह लक्ष्य 48.4 ओवर में सात विकेट पर 251 रन बनाकर हासिल कर लिया।

दिल्ली सिर्फ 111 पर ढेर, आंध्र प्रदेश सेमीफाइनल में

विजय हजारे के दूसरे मुकाबले में आंध्र प्रदेश के खिलाफ मेजबान टीम छह विकेट की हार के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई और आंध्र ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। तेज गेंदबाज शिव कुमार ने 29 रन देकर चार, जबकि बाएं हाथ के स्पिनर भार्गव भट्ट ने 28 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जिससे दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 .1 ओवर में 111 रन पर ढेर हो गई। आंध्र प्रदेश ने इसके जवाब में रिकी भुई (32) और अश्विन हेब्बार (38) की पारियों की बदौलत 28.4 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 112 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।

टॅग्स :विजय हजारे ट्रॉफीक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या