रोमांस में कोहली से कम नहीं है ये बल्लेबाज, 135 मीटर ऊंचाई पर किया था गर्लफ्रेंड को प्रपोज

अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड्स को धराशायी करने वाले मयंक ने रोमांस के मामले में भी कोहली से कम नहीं हैं।

By सुमित राय | Updated: February 28, 2018 09:18 IST2018-02-28T09:18:20+5:302018-02-28T09:18:20+5:30

Vijay Hazare Trophy 2018: Mayank Agarwal proposed her girlfriend on London Eye | रोमांस में कोहली से कम नहीं है ये बल्लेबाज, 135 मीटर ऊंचाई पर किया था गर्लफ्रेंड को प्रपोज

Vijay Hazare Trophy 2018: Mayank Agarwal proposed her girlfriend on London Eye

विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में मंगलवार को कर्नाटक ने सौराष्ट्र को 41 रनों से हराकर तीसरी बार खिताब अपने नाम किया। कर्नाटक की इस जीत में मयंक अग्रवाल ने अहम भूमिका निभाई और 90 रनों की दमदार पारी खेली। मयंक अग्रवाल घरेलू क्रिकेट में इन दिनों अपने बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हैं और इस टूर्नामेंट में 723 रन पूरा करने के साथ ही विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड्स को धराशायी करने वाले मयंक ने रोमांस के मामले में भी कोहली से कम नहीं हैं।

बता दें कि पिछले साल दिसंबर में मयंक अग्रवाल ने अपनी गर्लफ्रेंड आशिता सूद को बेहद रोमांटिक अंदाज में प्रपोज में किया था। उनके प्रपोज का यह स्टाइल उनके फैन्स को भी काफी पसंद आया था। मयंक ने 'लंदन आई' (टेम्स नदी के किनारे हवाई झूला) पर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया, जिसे उनकी गर्लफ्रेंड ने स्वीकार भी कर लिया था।

मयंक ने खुद इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए इस बात की जानकारी दी थी और अपने पोस्ट में लिखा था 'उसने (आशिता सूद) ने 'हां' कह दिया है। इसे मैं शब्दों में बयां नही कर सकता। हम दोनों के लिए यह पल हमेशा ताजा रहेगा।' मयंक और आशिता अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं।

मयंक अग्रवाल ने तोड़ा श्रेयष अय्यर का रिकॉर्ड
कर्नाटक का यह धाकड़ बल्लेबाज 2017-18 के घरेलू सीजन में अब तक 2218 रन बना चुका है। इसके साथ ही वह भारत में किसी एक घरेलू सत्र में 2000 से ज्यादा रन बनाने के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए। विजय हजारे ट्रॉफी के फाइनल में मंगलवार को 90 रन बनाने वाले मयंक अग्रवाल ने मुंबई के श्रेयष अय्यर के 2015-16 में बनाए 1947 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ा।

कोहली-कार्तिक को भी छोड़ा पीछे
शानदार फॉर्म में चल रहे मयंक अग्रवाल ने घरेलू क्रिकेट के एक सीजन में 2000 रन पूरा करने के साथ ही विराट कोहली, दिनेश कार्तिक और रॉबिन उथप्पा जैसे खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया है। इसी के मयंक अग्रवाल विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। फाइनल में 90 रनों की पारी के बाद मयंक ने इस टूर्नामेंट में 723 रन पूरे कर लिए। वहीं विजय हजारे ट्रॉफी में 2016-17 में दिनेश कार्तिक ने 607, तो साल 2008-09 में विराट कोहली ने इस टूर्नामेंट में 534 रन बनाए थे।

Open in app