भारत के इंग्लैंड दौरे पर दर्शकों को मिल सकती है मंजूरी, ईसीबी ने 2021 सत्र का कार्यक्रम जारी किया

By भाषा | Updated: November 18, 2020 18:29 IST2020-11-18T18:29:48+5:302020-11-18T18:29:48+5:30

Viewers can get approval for India's tour of England, ECB releases schedule for 2021 season | भारत के इंग्लैंड दौरे पर दर्शकों को मिल सकती है मंजूरी, ईसीबी ने 2021 सत्र का कार्यक्रम जारी किया

भारत के इंग्लैंड दौरे पर दर्शकों को मिल सकती है मंजूरी, ईसीबी ने 2021 सत्र का कार्यक्रम जारी किया

लंदन, 18 नवंबर इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने आगामी गर्मियों (2021) के लिये घरेलू सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया है जिसमें भारत के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला के साथ दर्शकों को स्टेडियम वापस लाने की योजना है।

भारत के खिलाफ ये मैच अगस्त-सितंबर में खेले जाएंगे।

इंग्लैंड ने इस साल कोविड-19 महामारी के दौरान दर्शकों के बिना वेस्टडंडीज और पाकिस्तान के खिलाफ अलग-अलग टेस्ट श्रृंखलाओं के बाद सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिए ऑस्ट्रेलिया की मेजबानी की थी।

ईसीबी हालांकि अब कोविड-19 की स्थिति के मद्देनजर आगामी सत्र से मैदान में दर्शकों को वापस लाने के लिए उत्सुक है।

बोर्ड द्वारा जारी एक विज्ञप्ति में ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने कहा, ‘‘ कुछ यादगार प्रदर्शनों के साथ यह साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिहाज से हमारे लिये अद्भुत था। हमें पता है कि लोगों ने घर में रहते हुए इसका कितना लुत्फ उठाया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ अगला साल हमारे लिये और भी बड़ा है क्योंकि इसमें भारत के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला का रोमांच देखने को मिलेगा। इसके साथ ही पुरुष और महिला टीमों को सीमित ओवरों के कई मैच खेलने है। दृष्टिबाधित क्रिकेटरों को एशेज श्रृंखला में भाग लेना है।’’

उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश दर्शकों को मैदान में वापस लाने की होगी।

हैरिसन ने कहा, ‘‘ कोविड-19 को लेकर अनिश्चितता बरकरार है लेकिन हमें उम्मीद है कि हम अगले साल मैदान में दर्शकों का स्वागत कर पायेंगे।’’

भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृखला का पहला मैच चार अगस्त से ट्रेंट ब्रिज में खेला जाएगा। इसके बाद के मुकाबले क्रमश: लॉर्ड्स, हेडिंग्ले, किया ओवल में होंगे जबकि आखिरी टेस्ट 10 से 14 सितंबर तक मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।’’

भारतीय टीम को पिछले इंग्लैंड दौरे पर 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था।

भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से पहले इंग्लैंड की टीम श्रीलंका और पाकिस्तान के खिलाफ सीमित ओवरों की घरेलू श्रृंखला खेलेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app