Video: जसप्रीत बुमराह ने जड़ा शॉट, गेंदबाज के सिर पर लगी बॉल, देखें वायरल वीडियो

भारत व ऑस्ट्रलिया के बीच हो रहे प्रैक्टिस मैच के दौरान ऋषभ पंत 11 गेंदों में 5 तो वहीं रिद्धिमान साहा खाता भी नहीं खोल सके। बुमराह ने के पचास रनों की बदैलत भारतीय टीम 194 रन बनाने में सफल हो सकी।

By अनुराग आनंद | Updated: December 11, 2020 20:28 IST

Open in App
ठळक मुद्देबुमराह के इस प्रयास को देखकर कप्तान कोहली भी बेहद खुश नजर आए।बुमराह ने 57 गेंद में 55 रन बनाकर टीम को 194 के स्कोर तक पहुंचाया।बल्लेबाज ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के आगे बेबस नजर आए तो जसप्रीत बुमराह ने आकर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की।

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 17 दिसंबर से होनी है। इससे पहले भारत व ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम ए के साथ प्रैक्टिस मैच खेल रही है। इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले प्रैक्टिस मैच के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।

दरअसल, जसप्रीत बुमराह ने शॉट खेला, जिसके बाद बॉल सीधे गेंदबाज कैमरून ग्रीन के सिर पर लगी। नॉट स्ट्राइकर एंड पर खड़े मोहम्मद शिराज तुरंत ग्रीन के पास पहुंचे और उनका हाल चाल लिया। सोशल मीडिया पर वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद बुमराह ने दिखाया शानदार प्रदर्शन 

अपनी धारदार गेंदबाजी गेंदबाजी से बल्लेबाजों के पसीने छुड़ाने वाले जसप्रीत बुमराह ने प्रैक्टिस मैच में बल्ले से कमाल दिखाया। भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप प्रदर्शन के बाद बुमराह ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम की लाज बचाई।  10वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे जसप्रीत बुमराह ने इस मुकाबले में अपना अर्धशतक लगाया। बुमराह ने 57 गेंद की अपनी पारी में नाबाद 55 रन बनाए। 

मोहम्मद सिराज ने दसवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की

जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने दसवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी की। ये प्रथम श्रेणी क्रिकेट में बुमराह का पहला अर्धशतक है। बुमराह ने छक्का लगाकर पचासा पूरा किया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और टीम के प्रमुख बल्लेबाज जल्द ही आउट हो गए। भारत की ओर से मयंक अग्रवाल 2 रन और हनुमा विहारी महज 15 रन बना सके। 

टॅग्स :जसप्रीत बुमराहक्रिकेटऑस्ट्रेलियाविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या