संजू के लिये कप्तानी बहुंत अच्छा अनुभव, इस भूमिका में लगातार बेहतर होता जा रहा है : बटलर

By भाषा | Updated: May 13, 2021 18:06 IST2021-05-13T18:06:44+5:302021-05-13T18:06:44+5:30

Very good captaincy experience for Sanju, is constantly getting better in this role: Butler | संजू के लिये कप्तानी बहुंत अच्छा अनुभव, इस भूमिका में लगातार बेहतर होता जा रहा है : बटलर

संजू के लिये कप्तानी बहुंत अच्छा अनुभव, इस भूमिका में लगातार बेहतर होता जा रहा है : बटलर

नयी दिल्ली, 13 मई इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करना संजू सैमसन के लिये बहुत अच्छा अनुभव रहा और टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ वह अपनी भूमिका को बेहतर तरीके से निभा रहा था।

संजू ने 2020 सत्र में अपनी टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाये थे। उन्हें जनवरी में आस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की जगह राजस्थान रॉयल्स का कप्तान नियुक्त किया गया था।

बटलर ने वर्चुअल मीडिया सत्र में कहा, ‘‘यह उसके लिये बहुत अच्छा अनुभव था और मुझे लगता है कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ वह इस भूमिका को बेहतर तरीके से निभाने लग गया था। ’’

सैमसन की अगुवाई में रॉयल्स ने सात में से तीन मैचों में जीत दर्ज है। आईपीएल को जैव सुरक्षित वातावरण में कोविड-19 के कुछ मामले पाये जाने के बाद स्थगित कर दिया गया था।

बटलर ने कहा, ‘‘मैंने वास्तव में संजू की अगुवाई में खेलने का लुत्फ उठाया। मुझे नहीं लगता कि इससे एक व्यक्ति के तौर पर उसमें कुछ बदलाव आया। वह सहज होकर खेलने वाला खिलाड़ी है और टीम से भी ऐसा ही चाहता है। ’’

रॉयल्स के निदेशक कुमार संगकारा ने आलराउंडर रेयान पराग की प्रशंसा की जिन्हें भविष्य का भारतीय खिलाड़ी माना जा रहा है।

संगकारा ने कहा, ‘‘हमारे लिये रेयान पराग बेहद विशेष खिलाड़ी है। मुझे लगता है कि वह केवल रॉयल्स ही नहीं बल्कि भविष्य में भारतीय क्रिकेट में अहम योगदान दे सकता है। वह विशिष्ट प्रतिभा का धनी है जिसे अच्छी तरह से संवारने की जरूरत है। ’’

श्रीलंका के इस दिग्गज ने कहा कि वह तेज गेंदबाज चेतन सकारिया, विकेटकीपर बल्लेबाज अनुज रावत और सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल से भी प्रभावित दिखे।

संगकारा ने कहा, ‘‘चेतन सकारिया का रवैया, दबाव से निबटने की क्षमता और कौशल बेजोड़ है। हमारे पास अनुज और यश भी हैं और मैं इन तीनों से काफी प्रभावित हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app