डबलिन, नौ नवंबर (एपी) अमेरिका दिसंबर में पहली बार शीर्ष स्तर की क्रिकेट टीम की मेजबानी करेगा जब आयरलैंड की टीम टी20 और एकदिवसीय श्रृंखला के लिए देश का दौरा करेगी।
अमेरिका और आयरलैंड के बीच 22 दिसंबर से फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम में दो टी20 और तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला होगी। इनमें से तीन मुकाबले दिन-रात्रि के होंगे।
आयरलैंड की टीम इसके बाद 31 दिसंबर को वेस्टइंडीज के खिलाफ श्रृंखला के लिए कैरेबिया रवाना होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।