बॉर्डर भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया ए के प्रदर्शन से नाखुश

By भाषा | Updated: December 13, 2020 21:48 IST2020-12-13T21:48:27+5:302020-12-13T21:48:27+5:30

Unhappy with Australia A's performance against Border India | बॉर्डर भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया ए के प्रदर्शन से नाखुश

बॉर्डर भारत के खिलाफ आस्ट्रेलिया ए के प्रदर्शन से नाखुश

सिडनी, 13 दिसंबर पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान एलन बॉर्डर ने रविवार को आस्ट्रेलिया ‘ए’ के भारत के खिलाफ दूधिया रोशनी में खेले गये अभ्यास क्रिकेट मैच में प्रदर्शन की आलोचना की और उसे ‘शर्मनाक’ करार दिया।

ऋषभ पंत के आक्रामक शतक और हनुमा विहारी के संयमपूर्ण पारी से भारत ने दूसरे दिन आखिरी सत्र में 170 रन जोड़े। इस दौरान पंत और विहारी ने अपने शतक पूरे किये। अंतिम ओवर में 22 रन बने और पंत ने आखिरी गेंद पर सैकड़ा पूरा किया।

बॉर्डर ने फॉक्स क्रिकेट से कहा, ‘‘मैंने किसी भी तरह की क्रिकेट में अंतिम सत्र में जितना भी खेल देखा उनमें यह बहुत ही बेकार और लचर प्रदर्शन था। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह आस्ट्रेलिया ए है। वे आस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व कर रहे है। वे युवा हैं जो राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। उनका क्षेत्ररक्षण, गेंदबाजी, कप्तानी में प्रदर्शन सभी शर्मनाक था। वह बहुत ही बेकार था। ’’

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला की शुरुआत एडीलेड में 17 दिसंबर से होने वाले दिन रात्रि टेस्ट मैच से होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app