अंडर-19 वर्ल्ड कप: समस्तीपुर के इस लाल ने न्यूजीलैंड में किया कमाल, नीतीश कुमार करेंगे सम्मानित

मुख्यमंत्री ने बिहार के लाल अनुकूल राय के शानदार प्रदर्शन पर उनके पिता से फोन पर बात की।

By IANS | Published: February 3, 2018 07:42 PM2018-02-03T19:42:32+5:302018-02-03T19:50:06+5:30

under 19 world cup bihar samastipur anukul roy performance nitish kumar to felicitate | अंडर-19 वर्ल्ड कप: समस्तीपुर के इस लाल ने न्यूजीलैंड में किया कमाल, नीतीश कुमार करेंगे सम्मानित

अनुकूल रॉय का अंडर-19 वर्ल्ड कप में प्रदर्शन

googleNewsNext

आईसीसी अंडर-19 विश्वकप टूर्नामेंट के फाइनल में आस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराने वाली भारतीय टीम को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बधाई दी। उनकी सरकार ने टीम के सदस्य और बिहारवासी अनुकूल राय को सम्मानित करने का निर्णय लिया है। अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने लिखा, 'अपने कड़े संघर्ष, अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत से टीम इंडिया ने अंडर-19 विश्वकप क्रिकेट का फाइनल जीतकर पूरे देशवासियों को गौरवान्वित किया है। इस जीत के लिए अंडर-19 टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी बधाई के पात्र हैं।' 

मुख्यमंत्री ने इस टीम के सदस्य बिहार के लाल अनुकूल राय के शानदार प्रदर्शन पर उनके पिता से फोन पर बात कर उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।


बिहार के कला और संस्कृति मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि ने भी टीम इंडिया की शानदार जीत के लिए सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और अनुकूल राय को सम्मानित करने की घोषणा की। 

टीम को बधाई देते हुए उन्होंने कहा, 'भारत के युवाओं ने पूरी दुनिया में हमारा नाम रोशन किया है। पूरी श्रृंखला में बिहार के समस्तीपुर के रहने वाले अनुकूल राय का भी प्रदर्शन शानदार रहा। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार अनुकूल राय को सम्मानित करेगी और हर संभव मदद भी करेगी।' 

Open in app