नस्लीय टिप्पणी के बाद अंपायरों ने हमें सिडनी टेस्ट बीच में छोड़ने का विकल्प दिया था : सिराज

By भाषा | Updated: January 21, 2021 18:38 IST2021-01-21T18:38:12+5:302021-01-21T18:38:12+5:30

Umpires gave us the option to leave the Sydney Test midway after the racial remarks: Siraj | नस्लीय टिप्पणी के बाद अंपायरों ने हमें सिडनी टेस्ट बीच में छोड़ने का विकल्प दिया था : सिराज

नस्लीय टिप्पणी के बाद अंपायरों ने हमें सिडनी टेस्ट बीच में छोड़ने का विकल्प दिया था : सिराज

हैदराबाद , 21 जनवरी भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गुरूवार को कहा कि सिडनी टेस्ट में दर्शकों द्वारा नस्लीय टिप्पणियां किये जाने के बाद मैदानी अंपायरों ने उनकी टीम को तीसरा टेस्ट बीच में छोड़ने का विकल्प दिया था ।

सिराज और उनके सीनियर साथी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिडनी में लगातार दो दिन नस्लीय टिप्पणियों का शिकार होना पड़ा जिसके बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने मैच रैफरी डेविड बून से शिकायत की । क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने बाद में इसके लिये माफी भी मांगी ।

सिराज को कुछ दर्शकों ने ‘ब्राउन मंकी ’ कहा । सिराज ने कप्तान अजिंक्य रहाणे को यह बात बताई जिन्होंने मैदानी अंपायर पॉल रीफेल और पॉल विलसन को इसकी जानकारी दी ।

सिराज ने यहां पहुंचने पर प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मैने आस्ट्रेलिया में अपशब्द सहे । मामला चल रहा है और देखते हैं कि मुझे इंसाफ मिलता है या नहीं । मेरा काम कप्तान को इसकी जानकारी देना था ।’’

आस्ट्रेलिया में भारत के लिये सर्वाधिक 13 विकेट लेने वाले इस गेंदबाज ने कहा ,‘‘ अंपायरों ने हमें मैच छोड़ने को कहा लेकिन रहाणे (भाई) ने कहा कि मैच नहीं छोड़ेंगे । हमने कोई गलती नहीं की है तो हम खेलेंगे ।’’

उन्होंने कहा कि दर्शकों का खराब बर्ताव उनके लिये अच्छे प्रदर्शन की प्रेरणा बना । उन्होंने कहा ,‘‘ इससे मैं मानसिक रूप से अधिक मजबूत हुआ । मैने खेल पर उसका असर नहीं पड़ने दिया ।’’

छह दर्शकों को उस घटना के बाद मैदान से निकाल दिया गया और क्रिकेट आस्ट्रेलिया ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का वादा किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app