उमेश की पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव

By भाषा | Updated: December 28, 2020 11:24 IST

Open in App

मेलबर्न, 28 दिसंबर भारत के तेज गेंदबाज उमेश यादव को आस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण लंगड़ाते हुए मैदान छोड़ना पड़ा।

आस्ट्रेलिया की दूसरी पारी का आठवां और अपना चौथा ओवर करते समय 33 वर्षीय उमेश तेज दर्द के कारण लड़खड़ा गये। उन्होंने तुरंत ही चिकित्सा टीम को बुलाया। इसके बाद वह लंगड़ाते हुए ड्रेसिंग रूम में चले गये।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के चिकित्सा दल ने बयान जारी करके कहा, ‘‘उमेश यादव को अपना चौथा ओवर करते समय पिंडली में दर्द हुआ और बीसीसीआई के चिकित्सा दल ने उनकी जांच की। उन्हें अब स्कैन के लिये ले जाया जा रहा है।’’

उमेश ने इससे पहले अपने दूसरे ओवर में सलामी बल्लेबाज जो बर्न्स को आउट किया था और वह अच्छी लय में दिख रहे थे। अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे मोहम्मद सिराज ने उनका ओवर पूरा किया।

भारत को पहले ही मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा की कमी खल रही है जो चोटिल हैं। उमेश के चोटिल होने से चार मैचों की श्रृंखला में उसकी परेशानी बढ़ सकती है।

भारत मैच में पांच गेंदबाजों के साथ उतरा है और अभी उसका यह फैसला सही नजर आ रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या