उमेश श्रृंखला से बाहर, शारदुल खेल सकते हैं सिडनी टेस्ट

By भाषा | Updated: December 31, 2020 17:12 IST2020-12-31T17:12:27+5:302020-12-31T17:12:27+5:30

Umesh out of series, Shardul can play Sydney Test | उमेश श्रृंखला से बाहर, शारदुल खेल सकते हैं सिडनी टेस्ट

उमेश श्रृंखला से बाहर, शारदुल खेल सकते हैं सिडनी टेस्ट

नयी दिल्ली, 31 दिसंबर तेज गेंदबाज उमेश यादव पिंडली की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी बचे दो टेस्ट मैचों में नहीं खेल पाएंगे और भारतीय टीम प्रबंधन तीसरे टेस्ट मैच के लिये उनके स्थान पर बायें हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन पर उनसे अधिक अनुभवी शारदुल ठाकुर को तरजीह दे सकता है।

उमेश मेलबर्न में दूसरे टेस्ट मैच के दौरान चोटिल हो गये थे जिसके कारण वह श्रृंखला से बाहर हो गये हैं और वह रिहैबिलिटेशन के लिये घर लौटेंगे।

तीसरा टेस्ट सात जनवरी से सिडनी में खेला जायेगा।

भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उमेश को रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम से गुजरना होगा। वह भारत रवाना हो गये हैं।’’

सूत्र ने बताया ,‘‘ टी नटराजन के प्रदर्शन से सभी रोमांचित है लेकिन हमें यह नहीं भूलना चाहिये कि उसने तमिलनाडु के लिये मात्र एक प्रथम श्रेणी मैच खेला है । वहीं शारदुल मुंबई के लिये लगातार घरेलू क्रिकेट खेलता आया है ।’’

सूत्र ने कहा ,‘‘ शारदुल बदकिस्मत था कि वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने पहले टेस्ट से उसे चोट के कारण एक भी ओवर फेंके बिना बाहर होना पड़ा । वह अंतिम एकादश में उमेश की जगह ले सकता है ।’’

मुख्य कोच रवि शास्त्री, कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे और गेंदबाजी कोच भरत अरूण सिडनी पहुंचने के बाद इस पर फैसला करेंगे।

शारदुल ने अभी तक 62 प्रथम श्रेणी मैचों में 206 विकेट लिये हैं । उन्होंने छह अर्धशतक भी जमाये हैं । सीमित ओवरों के क्रिकेट में भारत के लिये खेलते हुए भी वह अच्छे बल्लेबाज के तौर पर उभरे हैं ।

जहां तक उमेश का सवाल है तो वह बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन कार्यक्रम का अनुसरण करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app