डीडीसीए के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, चुनाव से पहले होगा सैनिटाइजेशन

By भाषा | Updated: November 2, 2020 18:22 IST2020-11-02T18:22:41+5:302020-11-02T18:22:41+5:30

Two DDCA employees Corona positive, will be sanitized before elections | डीडीसीए के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, चुनाव से पहले होगा सैनिटाइजेशन

डीडीसीए के दो कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, चुनाव से पहले होगा सैनिटाइजेशन

नयी दिल्ली, दो नवंबर दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के दो कर्मचारियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद फिरोजशाह कोटला परिसर में प्रदेश ईकाई के चुनाव से चंद रोज पहले फिर सैनिटाइजेशन होगा ।

कोषाध्यक्ष और चार निदेशकों के पद के लिये चुनाव कोटला परिसर में पांच से आठ नवंबर के बीच होगा ।

डीडीसीए के संयुक्त सचिव राजन मनचंदा ने बताया ,‘‘ दो कर्मचारी नीरज शर्मा और प्रदीप बनर्जी कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं जिन्हें 18 दिन पृथकवास की सलाह दी गई है । उनके कार्यालय बंद कर दिये गए हैं और पूरा परिसर सैनिटाइज होगा ।’’

उन्होंने बताया कि चुनाव निर्धारित समय पर होंगे ।

चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के लिये बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सी के खन्ना की पत्नी शशि का जीतना तय है जो गौतम गंभीर के अंकल पवन गुलाटी के खिलाफ खड़ी है।

खन्ना गुट से निदेशक के पद के लिये हरीश सिंगला, हर्ष गुप्ता, मनजीत सिंह और सुधीर अग्रवाल खड़े हैं।

Open in app