नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से रविवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
प्रादे60 पंजाब सिद्धू लीड सोनिया
सिद्धू ने अपने 13 सूत्री एजेंडा के लिए सोनिया गांधी से मिलने का समय मांगा
चंडीगढ़: कांग्रेस की पंजाब इकाई के प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी को लिखे अपने पत्र में कुछ मुद्दे उठा कर उस ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया है और उन पर राज्य सरकार के अवश्य कार्य करने की जरूरत बताई है। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह चुनावी राज्य के पुनरूत्थान और उद्धार के लिए अंतिम मौका है।
प्रादे105 जम्मू कश्मीर आतंक हत्या
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों ने दो और गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या की
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों ने दो गैर-स्थानीय मजदूरों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अन्य को घायल कर दिया।
दि48 दिल्ली किसान रेल रोको
लखीमपुर हिंसा: मंत्री की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसएकेएम का 18 अक्टूबर को ‘रेल रोको’ आंदोलन
नयी दिल्ली: संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने रविवार को घोषणा की कि वह लखीमपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी और गिरफ्तारी की मांग को लेकर 18 अक्टूबर को ‘रेल रोको’ आंदोलन करेगा।
दि37 कांग्रेस मूल्य वृद्धि
राहुल ने ईंधन की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार की आलोचना की
नयी दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर रविवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि यह ‘‘सभी के लिए विनाश’’ और ‘‘बढ़ती कीमतों’’ का विकास है।
अर्थ35 प्याज कीमतें
प्याज की कीमतों में स्थिरता, आलू-टमाटर की कीमतों में नरमी लाने के प्रयास जारी : सरकार
नयी दिल्ली: देश में तीन मुख्य सब्जियों की बढ़ती कीमतों के बीच केंद्र सरकार ने रविवार को कहा कि बफर स्टॉक जारी होने से प्याज की कीमतों को स्थिर किया जा रहा है, जबकि टमाटर और आलू की कीमतों में नरमी के प्रयास जारी हैं।
प्रादे95 हरियाणा लिंचिंग दूसरी लीड रिमांड
सिंघू बॉर्डर लिंचिंग : तीन आरोपी पुलिस रिमांड में भेजे गये, एसआईटी कर रही जांच
चंडीगढ़: सिंघू बॉर्डर के पास किसानों के प्रदर्शन स्थल पर एक मजदूर की पीट-पीट कर हत्या करने में कथित तौर पर संलिप्त रहे तीन लोगों को सोनीपत की एक अदालत ने रविवार को छह दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया।
प्रादे69 केरल बारिश लीड मौत
केरल में भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 18 हुई
कोट्टयम/इडुक्की: केरल के दो जिलों में भारी बारिश और विनाशकारी भूस्खलन में मरने वालों की संख्या रविवार को बढ़कर 18 हो गयी।
दि26 दिल्ली लीड प्रदूषण
पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने से दिल्ली में प्रदूषण बढ़ा है : केजरीवाल
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता रविवार की सुबह ''बहुत खराब'' श्रेणी में पहुंचने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पड़ोसी राज्यों में पराली जलाने के के कारण प्रदूषण बढ़ा है क्योंकि वहां की सरकारें इसे रोकने में किसानों की मदद के लिए ‘कुछ नहीं’ कर रही हैं।
अर्थ18 सीतारमण लीड भारत अवसर
निवेशकों और उद्योग के हितधारकों के लिए भारत में काफी अवसर : सीतारमण
न्यूयॉर्क: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला को नए सिरे से तैयार किया जा रहा है, जिससे भारत में सभी निवेशकों तथा उद्योग के हितधारकों के लिए काफी अवसर हैं।
वि28 इजराइल जयशंकर भारतीय सैनिक
जयशंकर ने इजराइल में भारतीय सैनिकों की कब्र पर पुष्प चक्र अर्पित किया
यरूशलम: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इजराइल की अपनी पांच दिवसीय यात्रा की शुरूआत प्रथम विश्व युद्ध के दौरान क्षेत्र में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले भारतीय सैनिकों को रविवार को यरूशलम के तालपियोत स्थित एक कब्रगाह में पुष्पचक्र अर्पित कर किया।
वि23 रूस फिल्म निर्माता दूसरीलीड अंतरिक्ष
रूसी फिल्म निर्माता शूटिंग के बाद अंतरिक्ष स्टेशन से पृथ्वी पर आए
मॉस्को: एक अंतरिक्ष यात्री और रूस के दो फिल्म निर्माताओं को लेकर एक सोयूज अंतरिक्ष यान अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) से रवाना होने के साढ़े तीन घंटे बाद पृथ्वी पर पहुंच गया।
खेल16 खेल बीसीसीआई कोच आवेदन
महज औपचारिकता, पर बीसीसीआई ने मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन मंगाये
नयी दिल्ली: पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को मुख्य कोच बनने के लिये मनाने के दो दिन बाद बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) ने लोढा समिति की सिफारिश वाले संविधान के अनुसार रविवार को इस पद के अलावा तीन सहयोगी स्टाफ के लिये आवेदन करने के लिये विज्ञापन जारी किया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।