रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: July 18, 2021 21:08 IST2021-07-18T21:08:17+5:302021-07-18T21:08:17+5:30

Top news till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 18 जुलाई रविवार रात नौ बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि54 संसद सत्र लीड सर्वदलीय बैठक

सर्वदलीय बैठक: सरकार संसद में विभिन्न मुद्दों पर स्वस्थ चर्चा को तैयार : प्रधानमंत्री

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद के मॉनसून सत्र से पहले रविवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में कहा कि सरकार संसद में विभिन्न मुद्दों पर स्वस्थ और सार्थक चर्चा को तैयार है।

दि56 सर्वदलीय लीड सांसद निधि

दलों ने एमपीलैड कोष बहाल करने की मांग की, बिरला ने कहा-सरकार के समक्ष मुद्दा उठाएंगे

नयी दिल्ली, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समेत विभिन्न दलों के संसद सदस्यों ने स्थानीय क्षेत्र विकास योजना (एमपीलैड) कोष को बहाल करने की मांग की। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

प्रादे100 महाराष्ट्र बारिश संपूर्णलीड मुंबई

मुंबई में भारी बारिश, वर्षाजनित हादसों में 25 लोगों की मौत

मुंबई, मुंबई में रातभर हुई भारी बारिश के कारण विभिन्न घटनाओं में 25 लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही आर्थिक राजधानी में मूसलाधार बारिश के कारण जलभराव हुआ और यातायात भी प्रभावित रहा। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

दि49 दिल्ली जामिया लीड सिद्दीकी

दानिश सिद्दीकी का पार्थिव शरीर दिल्ली पहुंचा, जामिया के कब्रिस्तान में होंगे सुपुर्द-ए-खाक

नयी दिल्ली, अफगानिस्तान में मारे गए फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी का पार्थिव शरीर रविवार शाम को दिल्ली लाया गया। उन्हें जामिया मिल्लिया इस्लामिया के कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा। यह जानकारी विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने दी।

प्रादे69 उप्र दूसरी लीड प्रियंका

गठबंधन से इनकार नहीं, मगर पार्टी के हितों की कीमत पर नहीं करेंगे कोई गठजोड़ : प्रियंका

लखनऊ, कांग्रेस महासचिव और पार्टी की उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाद्रा ने रविवार को कहा कि राज्य के आगामी विधानसभा चुनाव में दूसरे दलों से गठबंधन को लेकर उनका ‘‘ज़हन बिलकुल खुला’’ है लेकिन ऐसा कोई भी समझौता पार्टी के हितों की कीमत पर नहीं होगा।

दि63 यूजीसी प्रवेश परीक्षा

विश्वविद्यालयों में दाखिले के लिए साझा प्रवेश परीक्षा 2021-22 से लागू नहीं होगी : यूजीसी

नयी दिल्ली, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने रविवार को कहा कि कोरोना वायरस महामारी के कारण शिक्षण सत्र 2021-20 में स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए केन्द्रीय विश्वविद्यालय साझा प्रवेश परीक्षा (सीयूसीईटी) को लागू नहीं किया जाएगा।

दि30 दिल्ली पुलिस किसान

संसद पर प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों की संख्या कम रखने का पुलिस का अनुरोध अस्वीकार : किसान नेता

नयी दिल्ली, दिल्ली पुलिस ने रविवार को किसान संगठनों से 22 जुलाई से तीन कृषि कानूनों के खिलाफ संसद के समक्ष प्रस्तावित प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों की संख्या कम करने को कहा था, जिसे अस्वीकार कर दिया गया। यह जानकारी किसान संगठन के एक नेता ने दी।

दि43 कांग्रेस पंजाब सांसद

पंजाब के कांग्रेस सांसदों ने राजनीतिक हालात पर चर्चा के लिए दिल्ली में बैठक की

नयी दिल्ली, पंजाब में पार्टी के भीतर गुटबाजी का सामना कर रही कांग्रेस के राज्य के 11 में से नौ सांसदों ने रविवार को प्रताप सिंह बाजवा के आवास पर बैठक की और बताया गया कि उन्होंने मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा की।

वि15 यूरोप बाढ़

यूरोप में बाढ़ से 180 से ज्यादा लोगों की मौत

बर्लिन, पश्चिमी यूरोप में विनाशकारी बाढ़ से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर रविवार को 180 से ज्यादा हो गयी। बाढ़ का पानी घटने के बाद बचावकर्मी मलबे में फंसे लोगों की तलाश कर रहे हैं।

दि7 वायरस लीड मामले

भारत में कोविड-19 के 41,157 नए मामले

नयी दिल्ली : भारत में 41,157 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद देश में अब तक संक्रमण की चपेट में आए लोगों की संख्या बढ़कर 3,11,06,065 हो गयी है। इसके साथ ही 518 और लोगों के महामारी से जान गंवाने से मृतकों की संख्या बढ़कर 4,13,609 हो गयी है।

अर्थ29 ओपेक दूसरी लीड तेल कीमत

ओपेक, सहयोगियों के बीच सहमति, अगस्त से कच्चे तेल का उत्पादन बढ़ाएंगे प्रमुख उत्पादक

दुबई, ओपेक और संबद्ध देशों के बीच रविवार को एक ‘पूर्ण सहमति’ बनी जिसके तहत पांच ओपेक/गैर ओपेक देश कच्चे तेल का उत्पादन अगस्त से बढ़ाएंगे। इससे पहले इन देशों के बीच विवाद से तेल की कीमतें प्रभावित हुई थीं।

खेल29 खेल भारत लीड पारी

श्रीलंका ने भारत को 263 रन का लक्ष्य दिया

कोलंबो, दीपक चाहर के अलावा कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की स्पिन जोड़ी के उम्दा प्रदर्शन से भारत ने पहले एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां श्रीलंका को नौ विकेट पर 262 रन के स्कोर पर रोक दिया।

खेल34 खेल शतरंज लीड आनंद

क्रैमनिक को ड्रॉ पर रोककर आनंद ने स्पार्कसन ट्रॉफी जीती

डोर्टमंड, भारतीय ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनंद ने रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी रूस के व्लादिमीर क्रैमनिक के खिलाफ ‘नो कैसलिंग’ मुकाबले की चौथी और अंतिम बाजी ड्रॉ खेलकर स्पार्कसन ट्रॉफी जीत ली।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app