रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: July 10, 2021 21:10 IST2021-07-10T21:10:09+5:302021-07-10T21:10:09+5:30

Top news till 9 pm | रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

रात नौ बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 10 जुलाई भाषा की अलग-अलग फाइलों से शनिवार को रात नौ बजे तक जारी अहम खबरें इस प्रकार हैं:-

दि44 गृह मंत्रालय वायरस

गृह सचिव ने पर्यटन स्थलों पर कोविड के हालात की समीक्षा की, कहा- दूसरी लहर अभी खत्म नहीं हुई

नयी दिल्ली, केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने हिल स्टेशनों और अन्य पर्यटन स्थलों पर कोविड-19 के संबंध में अनुकूल व्यवहार नहीं अपनाये जाने के मामलों पर शनिवार को चिंता जताते हुए कहा कि महामारी की दूसरी लहर अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुई है।

दि51 दिल्ली बस लीड केजरीवाल

उपराज्यपाल की ओर से नियुक्त समिति ने बस खरीद मामले में दिल्ली सरकार को क्लीन चिट दी : सिसोदिया

नयी दिल्ली, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शनिवार को कहा कि उपराज्यपाल अनिल बैजल द्वारा नियुक्त एक समिति ने दिल्ली सरकार को बसों की खरीद के मामले में क्लीन चिट दे दी है और यह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ईमानदार राजनीति का सबूत है।

दि46 दिल्ली पानी डीजेबी लीड हरियाणा

हरियाणा से कम जल आपूर्ति के कारण दिल्ली में पानी का संकट : राघव चड्ढा

नयी दिल्ली, दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने शनिवार को हरियाणा सरकार पर दिल्ली के लिए कम जलापूर्ति करने का आरोप लगाया और कहा कि इस वजह से राष्ट्रीय राजधानी में पानी का गंभीर संकट पैदा हो गया है।

अर्थ3 लीड मदर डेयर दूध कीमत

अमूल के बाद मदर डेयरी ने भी बढ़ाए दूध के दाम, दो रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ

नयी दिल्ली, राजधानी दिल्ली और एनसीआर में दूध की प्रमुख आपूर्तिकर्ता मदर डेयरी ने दूध के दाम दो रुपये प्रति लीटर बढ़ाने की घोषणा की है। यह मूल्यवृद्धि रविवार से लागू होगी।

अर्थ5 पेट्रोल मूल्रूवृद्धि

उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, नगालैंड में भी पेट्रोल का शतक, 35 पैसे और बढ़े दाम, डीजल भी 26 पैसे महंगा

नयी दिल्ली, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा नगालैंड में भी कुछ जगहों पर पेट्रोल के दाम 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गए हैं। वाहन ईंधन कीमतों में शनिवार को फिर बढ़ोतरी हुई।

दि30 धामी लीड मोदी मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात, विकास से जुड़ी परियोजनाओं पर की चर्चा

नयी दिल्ली, उत्तराखंड का मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार राजधानी दिल्ली पहुंचे पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य के विकास से जुड़े मुद्दों के अलावा कोविड-19 की संभावित तीसरी लहर और चारधाम यात्रा पर चर्चा की।

अर्थ20 निर्मला जी20

सीतारमण ने कोविन मंच दूसरे देशों के साथ साझा करने की पेशकश की

नयी दिल्ली, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को कोविन मंच को अन्य देशों के साथ मुफ्त में साझा करने की पेशकश करते हुए कहा कि मानवीय जरूरतें व्यावसायिक लाभ से पहले आती हैं।

दि32 कांग्रेस लीड उप्र

भाजपा सरकार में उत्तर प्रदेश ‘हिंसा प्रदेश’ बना: कांग्रेस

नयी दिल्ली, कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में ब्लॉक प्रमुख चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर शनिवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली सरकार में यह प्रदेश ‘हिंसा प्रदेश’ बन चुका है।

प्रादे111 कश्मीर कर्मचारी लीड बर्खास्त

आतंकी संगठनों के साथ कथित तौर पर काम करने को लेकर जम्मू कश्मीर के 11 सरकारी कर्मचारी बर्खास्त

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर सरकार ने आतकंवादी संगठनों के सहयोगी के रूप में कथित तौर पर काम करने को लेकर हिज्बुल मुजाहिदीन सरगना सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटों और दो पुलिस कर्मियों सहित अपने 11 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

प्रादे86 कश्मीर लीड मुठभेड़

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मार गिराए गए।

प्रादे67 केरल लीड वारियर

प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य डॉ पी के वारियर का निधन : प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने जताया शोक

मलप्पुरम प्रख्यात आयुर्वेदाचार्य और कोट्टक्कल आर्य वैद्यशाला (केएएस) के प्रबंध न्यासी डॉ पी के वारियर का शनिवार को निधन हो गया। परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी।

प्रादे90 हिमाचल वीरभद्र दूसरीलीड अंत्येष्टि

वीरभद्र सिंह का पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

शिमला, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का शनिवार को शिमला के रामपुर के पास जोगनी बाग स्थित श्मशान घाट में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।

तालिबान ने चीन को ‘मित्र’ बताया, उइगुर मुस्लिम चरमपंथियों को पनाह नहीं देने का वादा किया

बीजिंग, तालिबान ने कहा है कि वह चीन को अफगानिस्तान के ‘मित्र’ के रूप में देखता है और बीजिंग को आश्वस्त किया कि वह अशांत शिंजियांग प्रांत के उइगुर इस्लामी चरमपंथियों को अपने यहां पनाह नहीं देगा। मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है।

वि17 अमेरिका गार्सेटी दूसरीलीड भारत

भारत के लिए अमेरिका का राजदूत नामित होने से सम्मानित महसूस कर रहा हूं : गार्सेटी

वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा भारत में राजदूत नामित किए जाने पर लॉस एंजिलिस के महापौर एरिक गार्सेटी ने कहा है कि वह नामांकन स्वीकार कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं और जिस तरह उन्होंने शहर की सेवा की है, उसी जोश, प्रतिबद्धता और प्रेम के साथ वह अपनी नयी भूमिका भी निभाएंगे।

खेल18 खेल बीसीसीआई दूसरी लीड श्रृंखला

भारत . श्रीलंका श्रृंखला अब 18 जुलाई से : बीसीसीआई सचिव जय शाह

नयी दिल्ली, श्रीलंकाई खेमे में कोरोना संक्रमण का मामला पाये जाने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवरों की क्रिकेट श्रृंखला अब 18 जुलाई से शुरू होगी । बीसीसीआई सचिव जय शाह ने शनिवार को पीटीआई को यह जानकारी दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app