नयी दिल्ली, 28 दिसंबर 'भाषा' की विभिन्न फाइलों से मंगलवार रात नौ बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:
प्रादे73 उप्र मोदी अवैध हथियार
जिस उप्र को अवैध हथियारों के गैंग के लिए बदनाम किया गया, वही अब ‘डिफेंस कॉरिडोर’ बना रहा : मोदी
कानपुर (उप्र): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश में विकास का श्रेय भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन (केंद्र व राज्य) की सरकार को देते हुए कहा कि जिस राज्य को हथियारबंद गिरोहों के लिए बदनाम किया गया, वही आज सुरक्षा के लिए रक्षा गलियारा बना रहा है।
प्रादे83 उप्र लीड अमित शाह
सपा के एबीसीडी का मतलब ‘अपराध, भाई-भतीजावाद, करप्शन और दंगा : अमित शाह
हरदोई/ सुल्तानपुर/ भदोही (उप्र): उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के तीन जिलों के दौरे पर निकले केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी ‘एबीसीडी’ का मतलब ‘अपराध-आतंक, भाई-भतीजावाद, करप्शन और दंगा है।’
प्रादे100 उप्र नड्डा
हमने जनविश्वास यात्रा निकाली, अखिलेश झांसा यात्रा निकाल रहे हैं : जे पी नड्डा
बदायूं (उत्तर प्रदेश): भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मंगलवार को अपनी पार्टी की जन विश्वास यात्रा की सराहना करते हुए दावा किया कि कोई अन्य राजनीतिक दल जनविश्वास यात्रा नहीं निकाल सकता क्योंकि अन्य दलों ने जो कुछ कहा था, उसके ठीक विपरीत कार्य किया और उनका इतिहास विश्वास करने लायक नहीं है।
दि62 राहुल ईसाई
ईसाइयों के 'उत्पीड़न' की रिपोर्ट पर राहुल गांधी ने कहा, दुनिया देख रही है
नयी दिल्ली: भारत में ईसाइयों के ''उत्पीड़न'' संबंधी अतंरराष्ट्रीय मीडिया में खबरों का हवाला देते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को कहा कि देश के भीतर के घटनाक्रम को दुनिया देख रही है।
दि33 कांग्रेस लीड सोनिया
भारत की समृद्ध विरासत को मिटाने के घृणित प्रयास किए जा रहे हैं : सोनिया गांधी
नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भाजपा पर तीखा प्रहार करते हुए मंगलवार को कहा कि नफरत और पूर्वाग्रह में बंधी विभाजनकारी विचारधाराएं भारत की मजबूत नींव को कमजोर करने की हरसंभव कोशिशें कर रही हैं।
दि39 दिल्ली डीडीएमए अलर्ट
कोविड पाबंदी: दिल्ली में स्कूल, कॉलेज, मॉल, सिनेमा हॉल बंद
नयी दिल्ली: कोविड-19 के मामले बढ़ने के बीच, दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) ने मंगलवार को स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और जिम तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश दिया। साथ ही, दुकानों, सार्वजनिक परिवहन पर विभिन्न पाबंदियां लगाई गई हैं क्योंकि श्रेणीबद्ध प्रतिक्रिया कार्य योजना (जीआरएपी) के तहत ‘येलो अलर्ट’ जारी किया गया है।
दि65 टीका तीसरी लीड मंजूरी
सीडीएससीओ ने कोविड-19 रोधी टीकों कोवोवैक्स, कोर्बेवैक्स के आपात स्थिति में इस्तेमाल को स्वीकृति दी
नयी दिल्ली: भारत में कोविड-19 रोधी टीकों का विस्तार करते हुए केन्द्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने ‘सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (एसआईआई) के कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवोवैक्स’ और ‘बायोलॉजिकल ई’ कम्पनी के टीके ‘कोर्बेवैक्स’ को कुछ शर्तों के साथ आपात स्थिति में उपयोग की अनुमति दे दी है। साथ ही, कोविड-19 रोधी दवा ‘मोलनुपिराविर’ (गोली) के आपात स्थिति में नियंत्रित उपयोग को भी अनुमति मिल गई है।
प्रादे136 हरियाणा मंत्रिपरिषद दूसरी लीड विस्तार
भाजपा के कमल गुप्ता, जजपा के देवेंद्र सिंह बबली ने हरियाणा में मंत्री के रूप में शपथ ली
चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार को अपनी मंत्रिपरिषद का विस्तार करते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और अपनी गठबंधन सहयोगी जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के एक-एक विधायक को इसमें शामिल किया।
दि44 स्वास्थ्य मांडविया नीट
मांडविया ने प्रदर्शनरत रेजीडेंट डॉक्टरों से आंदोलन बंद करने का आग्रह किया
नयी दिल्ली: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को प्रदर्शनरत रेजीडेंट डॉक्टरों के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और उनसे नीट पीजी काउंसलिंग में देरी को लेकर चल रहा अपना आंदोलन वृहद जनहित में रद्द करने का अनुरोध किया।
अर्थ68 लीड सेबी
सेबी ने आईपीओ राशि के इस्तेमाल के नियम कड़े किये, म्यूचुअल फंड निवेशकों के हित में उठाये कदम
मुंबई: बाजार नियामक सेबी ने मंगलवार को कंपनियों के लिये आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के जरिये जुटायी गयी राशि के उपयोग को लेकर नियमों को कड़ा करने का निर्णय किया। साथ ही केवल दबाव वाली संपत्ति में निवेश को लेकर विशेष परिस्थिति कोष पेश करने का फैसला किया।
अर्थ63 प्रत्यक्ष बिक्री नियम
सरकार ने ‘डायरेक्ट सेलिंग’ उद्योग के लिए नए नियम अधिसूचित किए
नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने सीधे ग्राहकों को सामान बेचने वाली कंपनियों (डायरेक्ट सेलिंग कंपनियों) के लिए मंगलवार को नए नियम अधिसूचित करते हुए उन्हें पिरामिड एवं धन प्रसार योजनाओं को बढ़ावा देने से रोक दिया।
खेल28 खेल भारत लीड चाय
भारत ने दक्षिण अफ्रीका का शीर्ष क्रम लड़खड़ाया
सेंचुरियन: लुंगी एनगिडी के छह विकेट से बड़ा स्कोर बनाने में असफल रहे भारत ने पहले टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन मंगलवार को यहां चाय के विश्राम तक दक्षिण अफ्रीका के पांच विकेट निकालकर अपना पलड़ा भारी रखा।
खेल12 खेल वायरस लीड गांगुली
कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद गांगुली अस्पताल में भर्ती
कोलकाता: बीसीसीआई अध्यक्ष और भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद शहर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उनकी हालत अब स्थिर बताई गई है।
वि26 अमेरिका लीड डेनवर गोलीबारी
अमेरिका के डेनवर में गोलीबारी में हमलावर सहित पांच लोग मारे गए
डेनवर: अमेरिका के डेनवर में सोमवार को एक बंदूकधारी ने चार लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और एक अधिकारी को घायल कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।