शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: December 16, 2021 06:19 PM2021-12-16T18:19:39+5:302021-12-16T18:19:39+5:30

Top news till 6 pm | शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

शाम छह बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर बृहस्पतिवार शाम छह बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइलों से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

दि29 मोदी स्वर्णिम विजय मशाल

प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर दी श्रद्धांजलि, विजय मशालों का अनंत ज्वाला में विलय किया

नयी दिल्ली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को, 1971 के युद्ध में भारत की विजय और बांग्लादेश के निर्माण के अवसर पर मनाए जा रहे 50वें विजय दिवस पर राष्ट्रीय समर स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

संसद18 संपूर्ण लीड स्थगित लोस रास

लखीमपुर मामले और 12 विपक्षी सदस्यों के निलंबन पर संसद के दोनों सदन दिन भर रहे बाधित

नयी दिल्ली, लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा के इस्तीफे की मांग और विपक्षी सदस्यों की निलंबन वापसी को लेकर सरकार और विपक्ष के बीच गतिरोध बने रहने के कारण बृहस्पतिवार को संसद की कार्यवाही बाधित हुई। इन मुद्दों पर हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही एक बार के स्थगन के बाद दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

प्रादे84 आणंद लीड मोदी किसान

खेती को कैमिस्ट्री की लैब से निकालकर प्रकृति की प्रयोगशाला से जोड़ना होगा: मोदी

आणंद (गुजरात), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि भले ही रसायन और उर्वरकों ने हरित क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हो लेकिन अब खेती को रसायन की प्रयोगशाला से निकालकर प्रकृति की प्रयोगशाला से जोड़ने का समय आ गया है और इस दिशा में कृषि से जुड़े प्राचीन ज्ञान को ना सिर्फ फिर से सीखने की जरूरत है बल्कि उसे आधुनिक समय के हिसाब से तराशने की भी आवश्यकता है।

प्रादे77 उत्तराखंड राहुल

नरेंद्र मोदी सरकार दो-तीन पूंजीपतियों के लिए चलाई जा रही है : राहुल गांधी

देहरादून, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर जनता के हितों की कीमत पर दो-तीन पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक इनकी सरकार नहीं हटेगी तब तक बेरोजगारी, मंहगाई जैसी समस्याओं का समाधान नहीं होगा ।

वि28 बांग्ला कोविंद दूसरी लीड परेड

बांग्लादेश में भव्य विजय दिवस परेड का आयोजन, ‘विशिष्ट अतिथि’ के रूप में शामिल हुए राष्ट्रपति कोविंद

ढाका, बांग्लादेश द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ मुक्ति संग्राम में अपनी जीत के 50 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में मनाये जा रहे कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को विजय दिवस परेड में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ‘‘विशिष्ट अतिथि’’ के रूप में भाग लिया।

दि28 न्यायालय बैलगाड़ी

उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र में बैलगाड़ी दौड़ बहाल करने की अनुमति दी

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय ने महाराष्ट्र में 2017 से निषिद्ध बैलगाड़ी दौड़ बहाल करने की बृहस्पतिवार को अनुमति दे दी।

दि27 विवाह आयु महिला

लड़कियों के विवाह की न्यूनतम आयु 21 साल करने के लिए इसी सत्र में आ सकता है विधेयक: सूत्र

नयी दिल्ली, सरकार ने लड़कियों के विवाह की न्यूनतम कानूनी आयु को 18 साल से बढ़ाकर पुरुषों के बराबर 21 साल करने का फैसला किया है।

दि20 न्यायालय कोलेजियम

कॉलेजियम ने उच्च न्यायालयों के अतिरिक्त न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी

नयी दिल्ली, उच्चतम न्यायालय की कॉलेजियम ने बंबई उच्च न्यायालय के तीन अतिरिक्त न्यायाधीशों की स्थायी न्यायाधीश के रूप में नियुक्ति के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

वि21 वायरस ओमीक्रोन संक्रमण

ओमीक्रोन 70 गुना तेजी से संक्रमित कर रहा, लेकिन गंभीरता काफी कम रहने की संभावना: अध्ययन

बीजिंग, कोरोना वायरस का ओमीक्रोन स्वरूप, डेल्टा और कोविड-19 के मूल स्वरूप की तुलना में 70 गुना तेजी से संक्रमित करता है लेकिन इससे होने वाले रोग की गंभीरता काफी कम है। एक अध्ययन में यह कहा गया है।

प्रादे23 उप्र विस लीड हंगामा

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के हंगामे के बीच 8479.53 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश

लखनऊ, उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन राज्य सरकार ने चालू वित्तीय वर्ष के लिए 8479.53 करोड़ रुपये का दूसरा अनुपूरक बजट पेश किया। राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के चार महीनों के लिए 1,68,903.23 करोड़ रुपये का लेखानुदान भी विधानसभा में प्रस्तुत किया।

दि18 दिल्ली ओमीक्रोन लीड जैन

दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ स्वरूप के अभी तक 10 मामले सामने आए, किसी की हालत गंभीर नहीं: जैन

नयी दिल्ली, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बृहस्पतिवार को बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के 10 मामले सामने आए हैं और उनमें से किसी की हालत ‘‘गंभीर’’ नहीं है।

दि15 लखीमपुर कांग्रेस प्रियंका

अजय मिश्रा को बर्खास्त करने से इनकार सरकार के ‘नैतिक दिवालियेपन’ का संकेत : प्रियंका

नयी दिल्ली, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने लखीमपुर खीरी मामले में विशेष जांच दल (एसआईटी) के आवेदन की पृष्ठभूमि में बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि गृह राज्य मंत्री अजय कुमार मिश्रा को बर्खास्त करने से इनकार करना केंद्र सरकार के ‘नैतिक दिवालियेपन’ का सबसे स्पष्ट संकेत है।

अर्थ18 लौह अयस्क उत्पादन

लौह अयस्क उत्पादन अप्रैल-अक्टूबर में बढ़कर 14.3 करोड़ टन पर

नयी दिल्ली, भारत का लौह अयस्क उत्पादन चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-अक्टूबर अवधि में बढ़कर 14.3 करोड़ टन पर पहुंच गया और इसके वित्त वर्ष 2019-20 के 24.6 करोड़ टन के रिकॉर्ड उत्पादन को पार कर जाने की पूरी उम्मीद है। खान सचिव आलोक टंडन ने बृहस्पतिवार को यह बात कही।

खेल10 खेल बैडमिंटन विश्व भारत

पोर्नपावी चोचुवोंग को हराकर सिंधू क्वार्टर फाइनल में, ताइ जू से होगी भिड़ंत

हुएलवा (स्पेन), गत चैंपियन पीवी सिंधू ने गुरुवार को यहां थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग को सीधे गेम में हराकर बीडब्ल्यूएफ विश्व चैंपियनशिप बैडमिंटन टूर्नामेंट के महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

द कन्वरसेशन से अनुबंध के तहत जारी खबरें:

वि26 समुद्र स्तर-ला नीना

ला नीना ने पश्चिमी प्रशांत क्षेत्र में 20 सेमी. बढ़ाया समुद्र का स्तर, 2050 तक सामान्य होगी ऊंचाई

मेलबर्न, पिछले हफ्ते पश्चिमी भूमध्यरेखीय प्रशांत क्षेत्र में गंभीर तटीय बाढ़ के कारण द्वीपों और प्रवाल द्वीपों में बाढ़ आ गई, जिससे संघीय राज्यों माइक्रोनेशिया, मार्शल द्वीप समूह, पापुआ न्यू गिनी और सोलोमन द्वीप समूह में इमारतों और खाद्य फसलों को व्यापक नुकसान हुआ।

वि20 वैक्सीन शर्मिंदा लोग

वैक्सीन न लेने वालों को शर्मिंदा करना बंद करना होगा, यह ठीक नहीं है

ऑक्सफ़ोर्ड, कोविड वैक्सीन नहीं लेने वाली 27 साल की एक मां की कोरोनोवायरस से मृत्यु हो गई और उसके पिता ने वैक्सीन लेने से इंकार करने वालों पर जुर्माना लगाने की मांग की।

वि15 शार्कबाइट-जागरूकता

शार्क के काटने के मामले कम होते हैं, जागरूकता से कर सकते हैं और भी कम

टाउंसविल, शार्क के काटने की घटनाएं दुर्लभ लेकिन दर्दनाक होती हैं। इस तरह की घटना होने के बाद इन्हें रोकने के लिए रणनीतियां बनाने की बात होती है, जिनमें से कुछ शार्क के लिए खतरनाक या घातक हो सकती हैं- इस तथ्य के बावजूद कि शार्क आम तौर पर डरपोक होती हैं और इनसानों से बचती हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app