दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Published: December 5, 2021 02:12 PM2021-12-05T14:12:45+5:302021-12-05T14:12:45+5:30

Top news till 2 pm | दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

googleNewsNext

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर रविवार दोपहर दो बजे तक ‘भाषा’ की अलग-अलग फाइल से जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं:-

प्रादे18 नगालैंड दूसरी लीड गोलीबारी

नगालैंड में सुरक्षाबलों की गोलीबारी में 11 आम लोगों की मौत

कोहिमा/गुवाहाटी/नयी दिल्ली, नगालैंड के मोन जिले में सुरक्षाबलों की कथित गोलीबारी में कम से कम 11 आम लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

दि16 सेना नगालैंड लीड गोलीबारी

सेना ने नगालैंड में आम लोगों की मौत की घटना की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का आदेश दिया, खेद जताया

नयी दिल्ली, सेना ने नगालैंड के मोन जिले में उग्रवाद रोधी अभियान के दौरान कई आम लोगों की मौत होने के मामले की ‘कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी’ का रविवार को आदेश दिया और इस घटना पर गहरा खेद जताया।

दि 24 दिल्ली वायरस लीड ओमीक्रोन

दिल्ली में ‘ओमीक्रोन’ संक्रमण का पहला मामला सामने आया

नयी दिल्ली, तंजानिया से दिल्ली आया 37 वर्षीय एक पुरुष ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित पाया गया है और यह राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस के इस नए स्वरूप से जुड़ा पहला मामला तथा देश में पांचवां मामला है।

दि19 भाषा के पांच सवाल: श्रीनाथ रेड्डी

ओमीक्रोन ज्यादा संक्रामक, लेकिन इससे गंभीर स्थिति में पहुंचने के संकेत नहीं: श्रीनाथ रेड्डी

नयी दिल्ली, कोरोना वायरस के ‘अत्यंत संक्रामक’ बताए जा रहे नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ को लेकर जहां अफ्रीका और यूरोप के कई देशों में खलबली मची है, वहीं इसने भारत में भी दस्तक देकर सरकार और प्रशासन के साथ ही आमजन की चिंता बढ़ा दी है। इसकी संक्रामक प्रवृत्ति और स्वास्थ्य पर इसके प्रभाव को लेकर देश में तमाम तरह की आशंकाएं व्यक्त की जा रही हैं।

प्रादे12 बीएसएफ शाह

केंद्र ने सीमाओं पर घुसपैठ पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की : शाह

जैसलमेर, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि केंद्र ने देश की सीमाओं पर किसी भी घुसपैठ पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित की है।

वि7 वायरस अमेरिका यात्रा परामर्श

अमेरिका आने वाले सभी यात्रियों को दिखानी होगी ‘नेगेटिव’ जांच रिपोर्ट

वाशिंगटन, कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अमेरिका ने भारत समेत अन्य देशों से यहां आने वाले सभी यात्रियों के लिए कोविड-19 की ‘नेगेटिव’ जांच रिपोर्ट साथ लाना या संक्रमण से उबरने का सबूत लाना अनिवार्य बना दिया है।

वि9 श्रीलंका पाक ईशनिंदा मृतक पत्नी

पाकिस्तान में लिंचिंग के शिकार हुए श्रीलंकाई नागरिक की दुखी पत्नी ने लगाई इंसाफ की गुहार

कोलंबो, पाकिस्तान में ईशनिंदा के आरोप में पीट-पीटकर मार दिए गए श्रीलंकाई नागरिक प्रियंता कुमारा दियावदाना की पत्नी ने पाकिस्तान और श्रीलंका दोनों सरकारों से न्याय की गुहार लगाई और कहा कि उनका पति निर्दोष व्यक्ति था।

अर्थ2 बनर्जी अर्थव्यवस्था

भारतीय अर्थव्यवस्था अब भी 2019 के स्तर से नीचे, लोगों की आकांक्षाएं ‘छोटी’ हुईं : अभिजीत बनर्जी

अहमदाबाद, नोबेल से सम्मानित अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने कहा है कि भारत के लोग ‘काफी मुश्किलें’ झेल रहे हैं और देश की अर्थव्यवस्था अब भी 2019 के स्तर से नीचे हैं।

अर्थ6 मारुति सुजुकी

सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से ‘प्रतीक्षा अवधि’ बढ़ने से कारों की मांग पर नकारात्मक असर : मारुति

नयी दिल्ली, देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) का मानना है कि सेमीकंडक्टर की कमी की वजह से ‘प्रतीक्षा अवधि’ (वेटिंग पीरियड) बढ़ने के चलते देश में कारों की मांग पर नकारात्मक असर पड़ सकता है। हालांकि, इसके साथ ही कंपनी ने कहा है कि पिछले कुछ माह के दौरान चिप की आपूर्ति धीरे-धीरे सुधर रही है।

खेल7 खेल भारत लीड लंच

अग्रवाल-पुजारा की शतकीय साझेदारी, भारत की बढ़त 405 रन

मुंबई, मयंक अग्रवाल और चेतेश्वर पुजारा ने पहले विकेट के लिये 107 रन की साझेदारी की जिससे भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के तीसरे दिन रविवार को यहां लंच तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 142 रन बनाये।

खेल11 खेल बैडमिंटन विश्व सिंधू

सिंधू फाइनल में हारी, बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में रजत से करना पड़ा संतोष

बाली, भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू को रविवार को यहां खिताबी मुकाबले में दक्षिण कोरिया की आन सियोंग से सीधे गेम में हारने के कारण बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर फाइनल्स में रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app