दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

By भाषा | Updated: November 10, 2021 14:17 IST2021-11-10T14:17:02+5:302021-11-10T14:17:02+5:30

Top news till 2 pm | दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

दोपहर दो बजे तक के मुख्य समाचार

नयी दिल्ली, 10 नवंबर बुधवार को भाषा की विभिन्न फाइलों से दोपहर दो बजे तक जारी मुख्य समाचार इस प्रकार हैं :-

दि12 अफगान वार्ता डोभाल

डोभाल ने अफगानिस्तान पर महत्वपूर्ण क्षेत्रीय वार्ता की अध्यक्षता की

नयी दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल ने अफगान संकट पर भारत द्वारा आयोजित आठ देशों की वार्ता में बुधवार को कहा कि अफगानिस्तान में हाल के घटनाक्रम के न केवल उस देश के लोगों के लिए बल्कि उसके पड़ोसियों और क्षेत्र के लिए भी महत्वपूर्ण निहितार्थ हैं।

प्रादे27 फडणवीस लीड मलिक

फडणवीस ने आपराधिक पृष्ठभूमि के लोगों को सरकारी पदों पर नियुक्त किया: नवाब मलिक का आरोप

मुंबई : महाराष्ट्र में मंत्री नवाब मलिक ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर जाली नोटों की जब्ती से संबंधित एक मामले को दबाने और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों की विभिन्न सरकारी बोर्ड में नियुक्त करके ‘राजनीति का अपराधीकरण’ करने का बुधवार को आरोप लगाया।

दि18 अदालत आईएनएक्स लीड चिदंबरम

आईएनएक्स मीडिया : निचली अदालत के आदेश के खिलाफ सीबीआई की याचिका खारिज

नयी दिल्ली : दिल्ली उच्च न्यायालय ने आईएनएक्स मीडिया मामले में कांग्रेस नेता पी चिदंबरम, उनके बेटे कार्ति चिदंबरम और अन्य आरोपियों को दस्तावेजों के निरीक्षण की अनुमति देने के निचली अदालत के आदेश को चुनौती देने वाली सीबीआई की याचिका बुधवार को खारिज कर दी।

दि15 कोविंद राज्यपाल सम्मेलन

राज्यपालों और उपराज्यपालों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे राष्ट्रपति कोविंद

नयी दिल्ली : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उप राज्यपालों के 51वें सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दि17 मंत्रिपरिषद बैठक अध्यक्ष

केंद्रीय मंत्रिपरिषद के अंतिम ‘चिंतन शिविर’ में लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा सभापति को किया गया आमंत्रित

नयी दिल्ली : संसद के आगामी सत्र को लेकर केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बुधवार को एक बैठक बुलाई गई है, जिसमें लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को भी आमंत्रित किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

दि10 छठ मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूर्य की उपासना के त्योहार ‘‘छठ’’ के अवसर पर बुधवार को देशवासियों को शुभकामनाएं दीं तथा सभी के बेहतर स्वास्थ्य और समृद्धि की कामना की।

दि14 वायरस लीड मामले

देश में कोविड-19 के 11,466 नए मामले, 460 और मरीजों की मौत

नयी दिल्ली : भारत में एक दिन में कोविड-19 के 11,466 नए मामले सामने आने के बाद देश में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या बढ़कर बुधवार को 3,43,88,579 हो गई। वहीं, उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,39,683 हो गई है, जो 264 दिन में सबसे कम है।

वि19 जापान लीड किशिदा

एक बार फिर जापान के प्रधानमंत्री चुने गए फुमियो किशिदा

तोक्यो : जापान में फुमियो किशिदा संसदीय चुनाव में अपनी सत्तारुढ़ पार्टी की बड़ी जीत के बाद एक बार फिर प्रधानमंत्री चुने गए हैं।

वि20 मलाला लीड निकाह

मलाला यूसुफजई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के आला अधिकारी के साथ विवाह बंधन में बंधी

लंदन/कराची : नोबेल पुरस्कार विजेता और लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज उठाने वाली पाकिस्तानी अधिकार कार्यकर्ता मलाला यूसुफजई पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक आला अधिकारी के साथ ब्रिटेन में विवाह बंधन में बंध गईं।

खेल6 खेल मोदी बधाई

कुश्ती, निशानेबाजी की वैश्विक प्रतियोगिताओं में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को मोदी ने दी बधाई

नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंडर-23 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप और प्रेसिडेंट्स कप निशानेबाजी प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को बधाई और उनके बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app