बीसीसीआई के अनुरोध पर टीएनसीए ने विजय हजारे ट्रॉफी टीम से नटराजन को छोड़ा

By भाषा | Updated: February 11, 2021 13:11 IST2021-02-11T13:11:00+5:302021-02-11T13:11:00+5:30

TNCA releases Natarajan from Vijay Hazare Trophy team at BCCI request | बीसीसीआई के अनुरोध पर टीएनसीए ने विजय हजारे ट्रॉफी टीम से नटराजन को छोड़ा

बीसीसीआई के अनुरोध पर टीएनसीए ने विजय हजारे ट्रॉफी टीम से नटराजन को छोड़ा

चेन्नई, 11 फरवरी भारत के नये तेज गेंदबाज टी नटराजन को भारतीय क्रिकेट बोर्ड के अनुरोध पर विजय हजारे ट्रॉफी एक दिवसीय टूर्नामेंट के लिये तमिलनाडु टीम से बाहर कर दिया गया है ताकि वह अगले महीने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के लिये तरोताजा रह सकें ।

टीएनसीए के सचिव आर एस रामासामी ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई और भारतीय टीम प्रबंधन चाहता है कि नटराजन इंग्लैंड के खिलाफ सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये तरोताजा रहे । भारतीय टीम के हितों को ध्यान में रखकर हमने हां कह दी ।’’

तमिलनाडु की टीम में नटराजन की जगह आर एस जगनाथ श्रीनिवास ने ली । टीम 13 फरवरी को इंदौर रवाना होगी ।

इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी20 12 मार्च को अहमदाबाद में खेला जायेगा जबकि पहला वनडे 23 मार्च को पुणे में होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app