नाराजगी दिखाने पर टिम पेन पर जुर्माना

By भाषा | Updated: January 10, 2021 20:02 IST

Open in App

दुबई, 10 जनवरी आस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन पर भारत के खिलाफ सिडनी में तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन के खेल के दौरान अंपायर के फैसले पर नाराजगी जताने के लिये उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना किया गया है।

पेन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता के खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी स्टाफ से जुड़े अनुच्छेद 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया।

आईसीसी रविवार को जारी बयान में कहा, ‘‘इसके अलावा पेन के अनुशासनात्मक रिकार्ड में एक ‘डिमैरिट’ अंक जोड़ दिया गया है। पेन की पिछले 24 महीनों में यह पहली गलती है। ’’

यह घटना भारत की पहली पारी के 56वें ओवर में घटी जब पेन ने चेतेश्वर पुजारा के खिलाफ डीआरएस की असफलता के बाद अंपायर के फैसले की आलोचना की थी।

पेन ने जुर्माना स्वीकार कर लिया है और इस मामले में कोई औपचारिक सुनवाई नहीं होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या