पाकिस्तान टीम के तीन और सदस्य कोरोना पॉजिटिव

By भाषा | Updated: December 1, 2020 22:16 IST

Open in App

कराची, एक दिसंबर न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम के तीन और सदस्य कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाये गए हैं जिससे संक्रमित सदस्यों की संख्या नौ हो गई है ।

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक सूत्र ने बताया कि न्यूजीलैंड स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है कि तीन और सदस्य संक्रमित हो गए हैं जबकि एक नतीजे का इंतजार है ।

सूत्र ने कहा कि अभी यह पता नहीं चल सका है कि इन्हें पहली बार संक्रमण हुआ है या पहले भी हो चुका है । जो छह सदस्य पहले पॉजिटिव पाये गए थे , उनमें से दो को दोबारा संक्रमण हुआ है ।

इस बीच पीसीबी ने इन घटनाओं को गंभीरता से लिया है कि टीम के कुछ सदस्य यह जताने की कोशिश कर रहे हैं कि उनका पृथकवास जेल की तरह है ।

बोर्ड के सीईओ वसीम खान ने छह खिलाड़ियों के पॉजिटिव पाये जाने के बाद टीम को भेजे आडियो संदेश में प्रोटोकॉल का पालन करने की हिदायत दी थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या