क्रिकेट फैंस के लिए बुरी खबर, दुर्घटना में घायल हुए चयनकर्ता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 4, 2019 09:53 IST

Open in App

बंगाल महिला क्रिकेट टीम की तीन चयनकर्ता रविवार को एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गईं। ये तीनों चयनकर्ता अंडर-23 टीम की चयन ट्रायल के लिए जा रही थीं। घायलों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सूत्रों ने बताया कि चंदना, पूर्णिमा और श्यामा अंडर-23 टी-20 ट्रॉफी के लिए चयन ट्रायल के लिए बंगाल में बीरभूम जिले में सुरी जा रही थीं तभी शक्तिगढ़ इलाके में इनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "तीनों अस्पताल में भर्ती हैं और खतरे से बाहर हैं।" पूर्व भारतीय क्रिकेटर डायना इडुलजी ने इस मदद के लिए सीएबी का शुक्रिया अदा किया है।

उन्होंने आईएएनएस से कहा, "मैंने बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली से बातचीत की है और उन्होंने कहा कि सीएबी इस मामले को देख रहा है। उन्होंने साथ ही चयनकर्ताओं को सभी सुविधाएं मुहैया कराने को कहा है।" अंडर-23 टी-20 ट्रॉफी में बंगाल को अपना पहला मैच 12 नवंबर को ओडिशा के खिलाफ खेलना है।

टॅग्स :पश्चिम बंगालबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या