यही सही तरीका है, महामारी के समय विभाजित कप्तानी पर बोले शास्त्री

By भाषा | Published: December 27, 2021 07:02 PM2021-12-27T19:02:13+5:302021-12-27T19:02:13+5:30

This is the right way, Shastri said on divided captaincy at the time of epidemic | यही सही तरीका है, महामारी के समय विभाजित कप्तानी पर बोले शास्त्री

यही सही तरीका है, महामारी के समय विभाजित कप्तानी पर बोले शास्त्री

googleNewsNext

मुंबई, 27 दिसंबर पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने राष्ट्रीय टेस्ट और सीमित ओवरों की टीम के लिए अलग-अलग कप्तान नियुक्त करने के हालिया फैसले का समर्थन करते हुए कहा कि यह टेस्ट कप्तान विराट कोहली और सीमित ओवरों के उनके समकक्ष रोहित शर्मा के लिए फायदे की स्थिति हो सकती है क्योंकि उन्हें जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहते हुए व्यस्त कार्यक्रम का सामना करना है।

कोहली भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान हैं जबकि रोहित टी20 और वनडे टीम के कप्तान बनाये गए हैं ।

शास्त्री ने ‘स्टार स्पोटर्स ’ के शो ‘ बोल्डएंड ब्रेव : द शास्त्री वे ’ में कहा ,‘‘ मुझे लगता है कि यह तरीका सही है । यह विराट और रोहित दोनों के लिये अच्छा होगा क्योंकि पता नहीं है कि कब तक बायो बबल की जिंदगी जीनी पड़ेगी । एक व्यक्ति अकेले नहीं संभाल सकता । यह आसान नहीं है ।’’

शास्त्री ने कहा कि वह रोहित को बतौर सलामी बल्लेबाज स्थापित करना चाहते थे ।

उन्होंने कहा ,‘‘ मैं जो करना चाहता था, वह मेरे दिमाग में साफ था । मुझे लगता था कि बतौर बल्लेबाज उससे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं करा सका तो एक कोच के तौर पर यह मेरी नाकामी होगी क्योंकि वह अपार प्रतिभाशाली है ।’’

भारत के लिये 80 टेस्ट खेल चुके शास्त्री ने कोहली से अपने संबंधों के बारे में कहा ,‘‘ हम दोनों काफी आक्रामक हैं और जीत के लिये ही खेलना चाहते हैं । हमें बहुत जल्दी अहसास हुआ कि जीतने के लिये 20 विकेट लेने होते हैं और हमने आक्रामक तथा निर्भीक क्रिकेट खेलने का फैसला किया ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ इसमें कई बार हार भी मिलती है लेकिन एक बार पड़ जाये तो यह आदत संक्रामक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app