वॉर्न के वीडियो देखकर स्पिन गेंदबाजी के गुर सीखे नगालैंड के इस ‘एकलव्य’ ने, नजरें आईपीएल पर

By भाषा | Updated: February 15, 2021 17:26 IST2021-02-15T17:26:12+5:302021-02-15T17:26:12+5:30

This 'Eklavya' of Nagaland, who learned the tricks of spin bowling by watching Warne's video, eyes on IPL | वॉर्न के वीडियो देखकर स्पिन गेंदबाजी के गुर सीखे नगालैंड के इस ‘एकलव्य’ ने, नजरें आईपीएल पर

वॉर्न के वीडियो देखकर स्पिन गेंदबाजी के गुर सीखे नगालैंड के इस ‘एकलव्य’ ने, नजरें आईपीएल पर

कोलकाता, 15 फरवरी शेन वॉर्न की गेंदबाजी के वीडियो देखकर फिरकी के गुर सीखने वाले नगालैंड के 16 वर्ष के लेग स्पिनर खरीवित्सो केनसे की नजरें 18 फरवरी को होने वाली आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में सभी टीमों का ध्यान खींचने पर लगी है ।

दीमापुर के करीब सोविमा गांव में एक कारपेंटर के सात बच्चों में पांचवें नंबर के बेटे केनसे का कहना है कि वह अपने आप क्रिकेटर बना और टीवी पर वॉर्न की गेंदबाजी देखकर अपने हुनर को निखारा ।

आईपीएल नीलामी में उसकी बेसप्राइज 20 लाख रूपये है और सुना है कि मुंबई इंडियंस तथा राजस्थान रॉयल्स दोनों की उसमें दिलचस्पी है ।छह मार्च को 17 वर्ष के होने जा रहे केनसे नीलामी में शामिल 292 खिलाड़ियों में से है ।

उन्होंने चेन्नई से पीटीआई से बातचीत में कहा ,‘‘पहले मैं आफ स्पिन डालता था लेकिन मेरी ऊंगलियों में दर्द हो जाता था । फिर मैने लेग स्पिन डालना शुरू किया । मेरे पास कोई कोच नहीं था तो मैने टीवी और फोन पर वॉर्न के वीडियो देखने शुरू किये ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ वह जिस तरह से गेंद को टर्न कराते हैं, वह मुझे बहुत पसंद है । मैने लेग स्पिन अपने आप सीखी है । एक सर अंडर 16 क्रिकेट में मेरा मार्गदर्शन करते थे ।’’

विजय हजारे ट्रॉफी में नगालैंड के लिये खेल रहे केनसे ने अरूणाचल प्रदेश के खिलाफ सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के जरिये प्रदेश के लिये क्रिकेट में पदार्पण किया ।

उन्होंने चार मैचों में सात विकेट लिये और मिजोरम के खिलाफ तीन विकेट चटकाये । राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ने पिछले महीने उन्हें ट्रायल के लिये बुलाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app