वर्ल्डकप टीम में नहीं चुने जाने पर पहली बार बोले ऋषभ पंत, कहा- अभी 21 साल का हूं, 30 साल की तरह नहीं सोच सकता

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भारत की वर्ल्ड कप टीम में नहीं चुने जाने पर अपनी राय रखी और कहा कि अभी 21 साल का हूं, 30 साल की तरह नहीं सोच सकता।

By सुमित राय | Updated: May 7, 2019 13:56 IST

Open in App
ठळक मुद्देवर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम इंडिया में ऋषभ पंत को जगह नहीं मिली।ऋषभ पंत ने पहली बार टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर अपनी राय रखी।ऋषभ पंत ने कहा अभी 21 साल का हूं, 30 साल की तरह नहीं सोच सकता।

आईसीसी वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय भारतीय टीम में ऋषभ पंत का नाम शामिल नहीं किए जाने के बाद कई जानकार हैरान थे कि आखिर क्यों इस युवा विकेटकीपर को टीम में जगह नहीं मिली। पंत को टीम में नहीं चुने जाने के बाद कई एक्सपर्ट ने उनके पक्ष में तो कइयों ने उनके विरोध में अपनी राय रखी। विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पहली बार टीम इंडिया में नहीं चुने जाने पर अपनी राय रखी।

टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए इंटरव्यू में पंत ने कहा, 'जब आपका चयन टीम में होता है तो बहुत बुरा लगता है, लेकिन मैं इसका आदी हो चुका हूं। एक प्रोफेशनल खिलाड़ी को इस तरह की स्थितियों से निपटना आना चाहिए, क्योंकि चीजें हमेशा वैसी नहीं होती जैसा आप चाहते हैं। जब चीजें आपके मुताबिक नहीं होतीं तो फिर आपको खुद को पॉजिटिव रखने का रास्ता ढूंढना होता है। जरूरी चीज यह है कि आप यह जानते हैं कि कैसे आगे बढ़ना है।'

वर्ल्ड कप के लिए टीम की घोषणा करते हुए मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने पंत की मच्योरिटी पर सवाल उठाए थे। जब एमएसके प्रसाद से ऋषभ पंत के टीम में नहीं चुने जाने की बात पूछी गई तब उन्होंने कहा था कि पंत में अनुभव की कमी है।

ऋषभ पंत ने एमएसके प्रसाद की बात से सहमती जताते हुए कहा, 'मैं किसी भी आलोचना को सकारात्मक रूप में लेता हूं। मैच खत्म करना महत्वपूर्ण है। मुझे यह सीखना होगा कि मैं यह लगातार कर सकूं। आप सिर्फ अपने अनुभवों और अपनी गलतियों से ही सीखते हैं।'

पंत ने कहा, 'मैं आलोचना को सकारात्मक तरीके में लेता हूं। मैच खत्म करने जरूरी है। मैं लगातार इसे सीखने की कोशिश करूंगा। आप अपनी गलतियों और अनुभव से सीखते हैं। चीजें रातों रात नहीं बदलती। मैं केवल 21 साल का हूं, 30 साल के शख्स की तरह सोचना मुश्किल है। समय के साथ मेरा दिमाग मजबूत होगा और परिपक्वता आएगी।'

बता दें कि ऋषभ पंत अभी आईपीएल खेलने में व्यस्त हैं और दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। ऋषभ पंत ने इस साल आईपीएल में खेले 14 मैचों में तीन बार नॉटआउट रहते हुए 157.87 की स्ट्राइक रेट और 36.45 की औसत से 401 रन बनाए हैं। पंत ने इस साल तीन अर्धशतक जमाए हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 78 रन है। ऋषभ पंत ने विकेटकीपिंग में भी शानदार प्रदर्शन किया है और 17 कैच के अलावा 6 स्टंप भी किए हैं।

टॅग्स :ऋषभ पंतआईसीसी वर्ल्ड कपआईपीएल 2019टीम इंडियाबीसीसीआई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या