दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में होगा बदलाव, दो-डिवीजन लीग प्रणाली होगी लागू

By भाषा | Updated: January 1, 2021 20:53 IST2021-01-01T20:53:40+5:302021-01-01T20:53:40+5:30

There will be a change in South Africa's domestic cricket, two-division league system will be implemented | दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में होगा बदलाव, दो-डिवीजन लीग प्रणाली होगी लागू

दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में होगा बदलाव, दो-डिवीजन लीग प्रणाली होगी लागू

जोहानिसबर्ग, एक जनवरी दक्षिण अफ्रीका के घरेलू क्रिकेट में बड़ा बदलाव होने जा रहा है जिसमें दो स्तरीय लीग प्रणाली को लागू किया जाएगा और मौजूदा छह टीमों फ्रेंचाइजी में और नौ टीमों को जोड़ा जाएगा।

डेविड रिचर्डसन की अगुवाई वाली कार्यसमिति की सिफारिशों पर क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) की सदस्य परिषद ने यह फैसला किया।

सीएसए के मुताबिक फरवरी 2020 में शुरू हुई इस प्रक्रिया को लेकर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट संघ (एसएसीए) के साथ भी विचार-विमर्श किया गया है।

सीएसए सदस्य परिषद के कार्यवाहक अध्यक्ष रिहान रिचर्ड्स ने कहा, ‘‘ कई वर्षों की प्रक्रिया के बाद घरेलू प्रतियोगिता के पुनर्गठन के लिए रिचर्डसन समिति की सिफारिश को स्वीकार करने का संकल्प पारित किया गया है। यह सीएसए और इसके सहयोगियों के लिए एक नए युग की शुरुआत है।’’

रिचर्ड्स ने कहा, ‘‘ सभी हितधारकों ने इस प्रस्ताव को समर्थन देकर साबित किया ह्रै कि इससे दक्षिण अफ्रीकी किकेट मजबूत होगा। हम उम्मीद करते है कि यह प्रणाली से हर स्तर पर सभी तक क्रिकेट को पहुंचाने में मददगार होगा।’’

सीएसए के मुताबिक , ‘‘ इस प्रणाली में दो स्तर में टीमों को बांटा जाएगा जिसमें आठ और सात टीमें होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app