Ind vs SA: नंबर चार पर बैटिंग के लिए एक साथ जाने लगे थे श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत, मैच के बाद कोहली ने बताया कैसे हुई ऐसी स्थिति

शिखर धवन के आउट होने के बाद आपसी तालमेल की कमी के कारण श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दोनों एक साथ क्रीज पर जाने लगे।

By सुमित राय | Updated: September 23, 2019 12:28 IST2019-09-23T12:28:31+5:302019-09-23T12:28:31+5:30

There was a miscommunication: Virat Kohli on Rishabh Pant and Shreyas Iyer both coming out to bat at No.4 | Ind vs SA: नंबर चार पर बैटिंग के लिए एक साथ जाने लगे थे श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत, मैच के बाद कोहली ने बताया कैसे हुई ऐसी स्थिति

Ind vs SA: नंबर चार पर बैटिंग के लिए एक साथ जाने लगे थे श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत, मैच के बाद कोहली ने बताया कैसे हुई ऐसी स्थिति

Highlightsसाउथ अफ्रीका ने बेंगलुरु में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत को 9 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करा लिया।मैच में भारतीय टीम की पारी के दौरान कुछ ऐसा वाकया हुआ कि कप्तान कोहली उलझन में फंस गए।

साउथ अफ्रीका ने बेंगलुरु में खेले गए तीसरे टी20 मैच में भारत को 9 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 से ड्रॉ करा लिया। मैच में भारतीय टीम की पारी के दौरान कुछ ऐसा वाकया हुआ कि कप्तान कोहली उलझन में फंस गए।

दरअसल, शिखर धवन के आउट होने के बाद आपसी तालमेल की कमी के कारण श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत दोनों एक साथ क्रीज पर जाने लगे। इसके बाद क्रीज पर मौजूद विराट कोहली उस समय उलझन में फंस गए।

मैच के बाद विराट कोहली ने इस पर खुलासा करते हुए कहा कि रणनीति के अनुसार तो श्रेयर अय्यर को पिच पर उतरना था, लेकिन पंत उतर गए। भारतीय कप्तान ने बताया उन्हें लगता है कि शायद संवाद में कमी रह गई थी। बल्लेबाजी कोच ने दोनों से बात भी की थी।

कोहली ने कहा कि यह थोड़ा हास्यपद हो गया था जब विकेट गिरने के बाद दोनों ही पिच पर आने की तैयारी करने लगे। ये और भी अधिक हास्यपद हो जाता है, अगर दोनों ही बल्लेबाज पहुंच जाते और पिच पर तीन बल्लेबाज हो जाते।

कोहली ने कहा कि रणनीति के अनुसार 10 ओवर से पहले विकेट गिरने पर अय्यर को उतरना था और उसके बाद ऋषभ पंत को, जबकि धवन का विकेट आठवें ओवर की दूसरी गेंद पर गिरा था। इसका मतलब क्रीज पर अय्यर को जाना था। कोहली ने कहा दोनों बल्लेबाज शायद ये नहीं समझ पाए कि उस परिस्थिति में किसे जाना था।

बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 20 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 134 रनों का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद साउथ अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 16.5 ओवर में एक विकेट गंवाकर 140 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया।

Open in app