जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को झेलना मुश्किल हो जाए तो इस बारे में बोलने में कोई शर्म नहीं: आर्चर

By भाषा | Updated: February 2, 2021 21:26 IST2021-02-02T21:26:21+5:302021-02-02T21:26:21+5:30

There is no shame in speaking about it if it becomes difficult to withstand a biologically safe environment: Archer | जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को झेलना मुश्किल हो जाए तो इस बारे में बोलने में कोई शर्म नहीं: आर्चर

जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को झेलना मुश्किल हो जाए तो इस बारे में बोलने में कोई शर्म नहीं: आर्चर

चेन्नई, दो फरवरी जोफ्रा आर्चर भारत के खिलाफ श्रृंखला के साथ जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में मुश्किल एक साल की शुरुआत करेंगे लेकिन इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज को परेशानी का सामना करने पर इससे बाहर निकलने में कोई दिक्कत नहीं है।

भारत के खिलाफ चार टेस्ट की आगामी श्रृंखला के बाद सीमित ओवरों के आठ मुकाबले होंगे जिसमें इसी टीम के खिलाफ पांच टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मुकाबले शामिल हैं। इसके बाद आर्चर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल), भारत के खिलाफ स्वदेश में पांच टेस्ट मैचों की श्रृंखला और उपमहाद्वीप में टी20 विश्व कप में हिस्सा लेंगे।

आर्चर ने मंगलवार को यहां इंग्लैंड के पहले पूर्ण ट्रेनिंग सत्र के बाद आनलाइन प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह काफी मजाकिया है, आज कार्यक्रम देखा, मैं कह सकता हूं कि यह लंबा एक साल होने वाला है और फरवरी इसकी सिर्फ शुरुआत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी लंबा साल होगा, हमारे सामने कुछ श्रृंखलाएं हैं और मुझे लगता है कि अगर मैं सभी श्रृंखलाओं में खेलना चाहता हूं तो काम के बोझ का प्रबंधन जरूरी होगा।’’

आर्चर से जब यह पूछा गया कि क्या वह लंबे समय तक जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में रहने के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं तो वह हंस दिए।

उन्होंने कहा, ‘‘असल में मेरे पास कोई विकल्प नहीं है (हंसते हुए).... ईमानदारी से कहूं तो मुझे कोई दिक्कत नहीं है क्योंकि मुझे पता है कि मुझे ब्रेक मिलेगा इसलिए मैं अभी अपने काम पर ध्यान दे रहा हूं। अगर यह हावी हो गया तो ऐसा कहने में कोई दिक्कत नहीं है।’’ जैविक रूप से सुरक्षित माहौल को छोड़कर जाने वालों खिलाड़ियों की आलोचना करने वालों से जुड़े सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए आर्चर ने कहा, ‘‘आलोचना करने वालों ने कभी एक हफ्ता या एक महीनो भी जैविक रूप से सुरक्षित माहौल में नहीं बिताया। एक गोल्फर चार दिन के बाद इससे बाहर चला गया, हम लगभग एक साल से इसका हिस्सा हैं। अंत में इंसान सामाजिक प्राणी होता है और विशेषकर मैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘अगर आपके लिए मुकाबला अच्छा नहीं रहा या आप अपने क्रिकेट को लेकर अच्छा महसूस नहीं कर रहे तो बचने का कोई रास्ता नहीं है। मैं छह हफ्ते इससे दूर रहा, जोस (बटलर) को इस मैच के बाद ब्रेक मिलेगा, सैम (कुरेन) जा चुका है, वे प्राथमिकता सूची बना रहे हैं, सभी को ब्रेक मिलेगा जिससे कि हम तरोताजा होकर वापसी कर सकें।’’

दोनों टीमों के गेंदबाजों में सबसे तेज गति से गेंदबाजी करने वाले आर्चर ने संकेत दिए कि अगर इंग्लैंड की टीम दो की जगह तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला करती है तो वह छोटे स्पैल में गेंदबाजी कर सकते हैं।

आर्चर ने कहा, ‘‘यह संभवत: टीम के संयोजन पर निर्भर करेगा। अगर तीन तेज गेंदबाज खेलते हैं तो मुझे लगता है कि मैं लंबे स्पैल में गेंदबाजी नहीं करूंगा लेकिन यह चीजों पर निर्भर करेगा। ’’

आर्चर 13 मिनट की बातचीत के दौरान कई मौकों पर थके हुए, भटके हुए लगे और ऐसा लग रहा था कि कोई ऐसा व्यक्ति जवाब दे रहा है जिसकी मीडिया से बात करने में रुचि नहीं है।

यह पूछने पर कि इस तरह के विकेट पर शॉर्ट गेंद कितनी प्रभावी रहेगी, उन्होंने कहा, ‘‘कोई मायने नहीं रखता। हम गेंदबाजी को लेकर कुछ बैठक करेंगे।’’

भारत गेंदबाजी आक्रमण के बारे में कैसा महसूस करते हैं यह पूछे जाने पर आर्चर ने कहा, ‘‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं पता कि इसका जवाब कैसे देना है।’’

यह पूछने पर कि उन्हें जसप्रीत बुमराह के बारे में क्या पता है तो उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कुछ ध्यान नहीं आ रहा। शायद उनके प्रदर्शन की निरंतरता।’’

इसके बाद वह सवाल पूछा गया जिस पर संवाददाता को संभावित शीर्षक मिल जाता है।

भारतीय बल्लेबाजी क्रम में सबसे बड़ा खतरा कौन है? इस पर आर्चर ने कहा, ‘‘सभी। कोई मायने नहीं रखता कि कौन है, एक से छह नंबर तक सभी।’’

आर्चर ने इंग्लैंड के कप्तान जो रूट की सराहना करते हुए कहा कि उनका 100वें टेस्ट में खेलना हैरानी भरा नहीं है और वह अभी 70 टेस्ट और खेल सकते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app