टेस्ट श्रृंखला में भारत की वापसी की कोई उम्मीद नहीं : मार्क वॉ

By भाषा | Updated: December 22, 2020 17:34 IST2020-12-22T17:34:33+5:302020-12-22T17:34:33+5:30

There is no hope of India coming back in Test series: Mark Waugh | टेस्ट श्रृंखला में भारत की वापसी की कोई उम्मीद नहीं : मार्क वॉ

टेस्ट श्रृंखला में भारत की वापसी की कोई उम्मीद नहीं : मार्क वॉ

मेलबर्न, 22 दिसंबर आस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज मार्क वॉ का मानना है कि एडीलेड में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम की टेस्ट श्रृंखला में वापसी की कोई उम्मीद नहीं है और मेजबान टीम 4 . 0 से ‘क्लीन स्वीप ’ कर सकती है ।

एडीलेड में पहले टेस्ट में भारत को दूसरी पारी में टेस्ट क्रिकेट के उसके न्यूनतम स्कोर 36 रन पर समेटने के बाद आस्ट्रेलिया ने आठ विकेट से जीत दर्ज की ।

यह पूछने पर कि क्या भारत की वापसी की उम्मीद दिख रही है, उन्होंने कहा ,‘‘ कोई उम्मीद नहीं । कोई उम्मीद नहीं है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ एडीलेड टेस्ट में वे जीत सकते थे। विराट कोहली एक ही टेस्ट खेल रहा था । मुझे लगा था कि वहां के हालात भी उनके अनुकूल थे ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ अब नहीं लगता कि वे वापसी कर पायेंगे । पहला टेस्ट तीन दिन में हारने के बाद तो बिल्कुल नहीं ।आस्ट्रेलिया 4 . 0 से जीतेगा ।’’

आस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज ब्राड हाडिन ने भी कहा कि पहला टेस्ट भारत के लिये जीतने का सुनहरा मौका था और अब वापसी करना असंभव है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app