पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमेशा दबाव होता है लेकिन अभी इसके बारे में नहीं सोच रहा: भुवनेश्वर

By भाषा | Updated: July 16, 2021 18:12 IST2021-07-16T18:12:45+5:302021-07-16T18:12:45+5:30

There is always pressure in a match against Pakistan but not thinking about it right now: Bhuvneshwar | पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमेशा दबाव होता है लेकिन अभी इसके बारे में नहीं सोच रहा: भुवनेश्वर

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में हमेशा दबाव होता है लेकिन अभी इसके बारे में नहीं सोच रहा: भुवनेश्वर

कोलंबो, 16 जुलाई अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला हमेशा काफी रोमांचक होता है लेकिन टीम इस समय टी20 विश्व कप के बारे में नहीं सोच रही है क्योंकि इस आईसीसी टूर्नामेंट से पहले काफी क्रिकेट खेला जाना है।

भारत और पाकिस्तान को शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा घोषित किये गये टी20 विश्व कप के पूल में एक ही ग्रुप में रखा है जो 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जायेगा।

भुवनेश्वर इस समय सीमित ओवरों की श्रृंखला के लिये श्रीलंका में हैं, उन्होंने वर्चुअल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘देखिये, पाकिस्तान के खिलाफ खेलना हमेशा रोमांचक होता है और इस मैच में हमेशा दबाव रहता है इसलिये यह निश्चित रूप से बेहद कड़ा मुकाबला होगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन ईमानदारी से कहूं तो हमने इसके बारे में कुछ सोचा नहीं है, कि यह कैसा होगा क्योंकि अभी इससे पहले काफी क्रिकेट बचा है। हमें श्रीलंका में मैच खेलने हैं, इंग्लैंड में टेस्ट मैच हैं, फिर आईपीएल है जिसके बाद विश्व कप होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app