कई वित्तीय प्रभाव और साख से जुड़े मसले हैं : लंकाशर सीईओ

By भाषा | Updated: September 10, 2021 17:51 IST2021-09-10T17:51:41+5:302021-09-10T17:51:41+5:30

There are many financial implications and credit related issues: Lancashire CEO | कई वित्तीय प्रभाव और साख से जुड़े मसले हैं : लंकाशर सीईओ

कई वित्तीय प्रभाव और साख से जुड़े मसले हैं : लंकाशर सीईओ

मैनचेस्टर, 10 सितंबर भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट रद्द होने के बाद लंकाशर काउंटी क्रिकेट क्लब के सीईओ डेनियल गिडनी ने शुक्रवार को कहा कि इसके वित्तीय प्रभाव होंगे और ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान की साख पर भी असर पड़ेगा ।

भारतीय फिजियो योगेश परमार के गुरूवार को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद मैच के दौरान इसके असर को लेकर चिंता के कारण आखिरी टेस्ट शुरू होने से कुछ घंटे पहले ही रद्द कर दिया गया ।

गिडनी ने स्काइ स्पोटर्स से कहा ,‘‘ निश्चित तौर पर इसके गंभीर आर्थिक परिणाम होंगे । साख से जुड़ा मसला भी है चूंकि ओल्ड ट्रैफर्ड सौ साल से अधिक समय से टेस्ट क्रिकेट की मेजबानी कर रहा है । हम दुखी और निराश हैं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे अपने स्टाफ, आपूर्तिदाताओं, अंशधारकों, साझेदारों और प्रायोजकों के अलावा दर्शकों के लिये बुरा लग रहा है । उन्होंने कोरोना महामारी के बीच टिकट पर पैसा खर्च किया और वे मैच देखना चाहते थे । लंकाशर क्रिकेट क्लब की ओर से मैं उनसे माफी मांगता हूं ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ सभी दर्शकों को टिकट का पैसा वापिस मिलेगा । हम ईसीबी से इस बारे में बात कर रहे हैं । मैं सिर्फ माफी ही मांग सकता हूं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app