आगरा में आईपीएल खिलाड़ी के घर में चोरी

By भाषा | Updated: August 7, 2021 21:53 IST

Open in App

आगरा, सात अगस्त शहर के कमलानगर थाने के बाल्केश्वर में आईपीएल किक्रेटर तजेंद्र सिंह ढिल्लों के घर में दिन-दहाड़े चोरी हो गयी । चोर ढिल्लों की स्मार्ट वाच, मोबाइल और उनकी मां का मोबाइल भी ले गए। ढिल्लों रणजी ट्रॉफी खेल चुके हैं। वह 2018 के आईपीएल में मुम्बई इंडियंस और 2020 के आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब टीम में शामिल रहे।

क्रिकेटर बताया कि शुक्रवार सुबह साढ़े छह बजे एक चोर मकान में घुस आया और उनका मोबाइल, पर्स स्मार्ट वॉच और मां का मोबाइल वह ले गया।

ढिल्लों ने बताया कि चोरी गए मोबाइल में 1100 नंबर दर्ज थे और इनमें तमाम बड़े राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के निजी नंबर थे। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों और अन्य के मोबाइल नंबर जुटाना मुश्किल है।

कमलानगर थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र शर्मा का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी युवक की पहचान और तलाश की जा रही है और इस मामले में विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या