वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 बारिश की भेंट चढ़ा

By भाषा | Updated: August 2, 2021 07:35 IST2021-08-02T07:35:13+5:302021-08-02T07:35:13+5:30

The third T20 between West Indies and Pakistan was washed out due to rain | वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 बारिश की भेंट चढ़ा

वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 बारिश की भेंट चढ़ा

प्रोविडेन्स (गयाना), दो अगस्त वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच तीसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।

वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने रविवार को खेले गये मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। कैरेबियाई टीम ने अभी 1.2 ओवर में बिना किसी नुकसान के 15 रन बनाये थे कि बारिश आ गयी जिसके कारण आगे का खेल नहीं हो पाया।

बारिश थमने के बाद अंपायरों ने मैदान को खेल के लिये अनुकूल नहीं पाया और मैच समाप्त करने का फैसला किया। इस तरह से पाकिस्तान चार मैचों की श्रृंखला में अभी 1-0 से आगे है।

इन दोनों टीमों के बीच ब्रिजटाइन में खेला गया पहला मैच भी बारिश के कारण पूरा नहीं हो पाया था जबकि पाकिस्तान ने दूसरा मैच सात रन से जीता था। तीसरा टी20 मंगलवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

इसके बाद दोनों टीमों के बीच 12 अगस्त से दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app