यूकेसी के दूसरे सत्र की पुरस्कार राशि होगी 10 लाख डॉलर

By भाषा | Updated: December 26, 2020 17:54 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 26 दिसंबर अल्टीमेट क्रिकेट चैलेंज (यूकेसी) के आयोजकों ने शनिवार को कहा कि इस अनोखे ‘वन-ऑन-वन’ क्रिकेट टूर्नामेंट के 2021 सत्र में विजेता की पुरस्कार राशि 10 लाख डॉलर (लगभग 7.37 करोड़ रुपये) होगी।

यूकेसी के चेयरमैन रवि ठकरान ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘दूसरे सत्र में छह सुपरस्टार से ज्यादा होंगे जिसमें विजेता की पुरस्कार राशि 10 लाख डॉलर का चेक होगा। ’’

छह स्टार आल राउंडर के इस टूर्नामेंट का शुरूआती सत्र 24 दिसंबर को शुरू हुआ जिसमें भारत के युवराज सिंह भी शामिल हैं। दूसरा सत्र 2021 के पहली तिमाही में आयोजित होगा।

पहला सत्र अगले साल एक जनवरी को समाप्त होगा जिसमें छह वैश्विक सुपरस्टार दावेदार हैं। युवराज के अलावा इसमें क्रिस गेल, केविन पीटरसन, राशिद खान, इयोन मोर्गन और आंद्रे रसेल शामिल हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या