पिच धीमी होती जा रही, लगातार एक जगह गेंद डालकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट किया जा सकता है: सिराज

By भाषा | Updated: December 28, 2020 15:52 IST2020-12-28T15:52:43+5:302020-12-28T15:52:43+5:30

The pitch is getting slower, Australian players can be dismissed by putting the ball in one place continuously: Siraj | पिच धीमी होती जा रही, लगातार एक जगह गेंद डालकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट किया जा सकता है: सिराज

पिच धीमी होती जा रही, लगातार एक जगह गेंद डालकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को आउट किया जा सकता है: सिराज

मेलबर्न, 28 दिसंबर टेस्ट में पदार्पण कर रहे तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने सोमवार को कहा कि एमसीजी (मेलबर्न क्रिकेट मैदान) की पिच धीमी हो गयी है और ऑस्ट्रेलियाई टीम के पुछल्ले बल्लेबाजों को आउट करने के लिए गेंद को लगातार एक जगह टप्पा खिलाना होगा।

तेज गेंदबाज उमेश यादव के चोटिल होने के बावजूद भारत ने दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के छह बल्लेबाजों को 133 रन तक पवेलियन भेज दिया। ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरी पारी में दो रन से आगे है और उसके चार विकेट बचे हुए है।

सिराज ने मैच के बाद ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ पहले दिन पिच से गेंदबाजों को काफी मदद मिली लेकिन आज वह काफी धीमा हो गयी है। अब ज्यादा मदद नहीं मिल रही और स्विंग भी नहीं हो रही है। सफलता के जरूरी है कि धैर्य बनाये रखें और लगातार एक जगह गेंद फेंके।’’

सिराज के सीनियर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने उनसे समझाया कि सपाट पिच पर विकेट हासिल करने का एकमात्र तरीका बहुत सारे डॉट गेंदों के साथ दबाव बनाना है।

हैदराबाद के 26 साल के इस गेंदबाज ने कहा, ‘‘ जस्सी भाई (बुमराह) ने मुझसे कहा कि कुछ अलग करने की कोशिश मत करो। एक दिशा में गेंद फेंकों और डॉट गेंदों के साथ दबाव बनाते रहो, हर गेंद पर ध्यान बनाये रखना चाहिये।’’

सिराज ने घरेलू क्रिकेट और भारतीय ए टीम के लिये शानदार प्रदर्शन कर टेस्ट टीम में जगह बनायी।

उन्होंने कहा, ‘‘ लॉकडाउन के दौरान, मैंने अपनी फिटनेस पर बहुत मेहनत की थी और उसका फल मिल रहा है। मैंने लाल गेंद के प्रारूप में भारत ए के लिए अच्छा प्रदर्शन किया और इस वर्ष के आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में सफेद गेंद से मेरे अच्छे प्रदर्शन के बाद मुझे विश्वास हो गया कि मैं सीनियर टीम के लिए भी अच्छा प्रदर्शन कर सकता हूं और उम्मीद है कि मैं भविष्य में भी इसे जारी रखूंगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app