ईडी के आदेश को चुनौती देने वाली फारूक अब्दुल्ला की याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी

By भाषा | Updated: March 7, 2021 20:14 IST2021-03-07T20:14:36+5:302021-03-07T20:14:36+5:30

The petition of Farooq Abdullah challenging the ED order will be heard on Monday | ईडी के आदेश को चुनौती देने वाली फारूक अब्दुल्ला की याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी

ईडी के आदेश को चुनौती देने वाली फारूक अब्दुल्ला की याचिका पर सोमवार को सुनवाई होगी

श्रीनगर, सात मार्च नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला की उस याचिका पर सोमवार को जम्मू कश्मीर के एक नये न्यायाधीश के समक्ष सुनवाई होनी है, जिसमें उन्होंने पूर्ववर्ती राज्य में उनकी संपत्तियों को कुर्क किये जाने संबंधी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के आदेश को चुनौती दी है।

याचिका पर पांच मार्च को न्यायमूर्ति अली मोहम्मद माग्रे की अदालत में सुनवाई होनी थी। न्यायाधीश ने सोमवार को इसे एक पीठ के समक्ष रखने के आदेश दिये थे।

याचिका में 50 से अधिक दस्तावेज शामिल हैं। इसमें जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) घोटाले के हर पहलू पर प्रकाश डाला गया है। अब्दुल्ला की याचिका में तर्क दिया गया कि ईडी ने मामले की स्वतंत्र जांच नहीं की है।

अब्दुल्ला 2001 से 2012 तक जेकेसीए के अध्यक्ष थे और इस घोटाले की सीबीआई और ईडी द्वारा 2004 से 2009 के बीच कथित गबन की जांच की जा रही है।

ईडी ने दिसंबर में कश्मीर और जम्मू में 11.86 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की थी और उसने आरोप लगाया था कि जब्त संपत्ति जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन से संबंधित घोटाले में अपराध से अर्जित की गयी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app