तो क्या रद्द हो जाएगा IPL का 13वां सीजन? बीसीसीआई ने टीम मालिकों के साथ होने वाली कॉन्फ्रेंस कॉल टाली

इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन की शुरुआत 29 मार्च से होनी थी, लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण इसे 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है।

By भाषा | Published: March 24, 2020 12:09 PM2020-03-24T12:09:02+5:302020-03-24T12:09:02+5:30

The IPL dilemma amid Covid-19 pandemic: BCCI cancels con call with franchise owners | तो क्या रद्द हो जाएगा IPL का 13वां सीजन? बीसीसीआई ने टीम मालिकों के साथ होने वाली कॉन्फ्रेंस कॉल टाली

बीसीसीआई ने आईपीएल को कोरोना वायरस के कारण 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया था। (फाइल फोटो)

googleNewsNext
Highlightsपहले ही से 15 अप्रैल तक निलंबित आईपीएल को लेकर अनिश्चितता बढती जा रही है।बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ निर्धारित कांफ्रेंस कॉल स्थगित कर दिया।

नई दिल्ली। पहले ही से 15 अप्रैल तक निलंबित आईपीएल को लेकर अनिश्चितता बढती जा रही है चूंकि बीसीसीआई ने फ्रेंचाइजी मालिकों के साथ निर्धारित कांफ्रेंस कॉल स्थगित कर दिया। कोविड 19 के चलते इस लुभावनी लीग के रद्द होने का खतरा भी मंडरा रहा है। दुनिया भर में कोरोना वायरस संक्रमण से 16000 से ज्यादा मौते हो चुकी है, जबकि भारत में 400 मामले सामने आए हैं और नौ लोग मारे जा चुके हैं।

किंग्स इलेवन पंजाब टीम के सह मालिक नेस वाडिया ने कहा, ‘‘सबसे पहले इंसानियत है। सब कुछ उसके बाद। अगर हालात नहीं सुधरते हैं तो इस बारे में बात करने का भी कोई फायदा नहीं।आईपीएल नहीं होता है तो यही सही।’’

एक अन्य फ्रेंचाइजी के मालिक ने कहा, ‘‘इस समय कुछ भी बात करने का फायदा नहीं है। पूरे देश में लॉकडाउन है। हमारे सामने आईपीएल से भी अहम मसले हैं।’’ आठ टीमों की यह लीग 29 मार्च से शुरू होनी थी जिसे 15 अप्रैल तक टाल दिया गया।

नेस वाडिया ने कहा, ‘‘मैं इस समय आईपीएल के बारे में सोच भी नहीं सकता। यह अप्रासंगिक हो गया है। सबसे जरूरी इस समय के हालात है। यह तीसरे विश्व युद्ध जैसी स्थिति है जिसमें हम इतने सारे लोगों की मदद के लिए लड़ रहे हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘सरकार ने कुछ ठोस कदम उठाए हैं। हम अक्सर सरकार की आलोचना करते हैं, लेकिन अच्छे कदमों की तारीफ होनी चाहिए। भारत जैसे बड़े देश में सारी उड़ाने रद्द कर दी गई है। यह बहुत बड़ा और सकारात्मक कदम है।’’

एक बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘‘अगर ओलंपिक एक साल के लिए स्थगित हो सकते हैं तो आईपीएल क्यो नहीं। ऐसे में आईपीएल का आयोजन कर पाना काफी मुश्किल है। सरकार इस समय विदेशियों को वीजा देने की सोच भी नहीं रही है।’’

Open in app