हारकर भी भारतीय महिला हाकी टीम ने जीता देशवासियों का दिल

By भाषा | Updated: August 6, 2021 11:04 IST2021-08-06T11:04:29+5:302021-08-06T11:04:29+5:30

The Indian women's hockey team won the hearts of the countrymen even after losing | हारकर भी भारतीय महिला हाकी टीम ने जीता देशवासियों का दिल

हारकर भी भारतीय महिला हाकी टीम ने जीता देशवासियों का दिल

नयी दिल्ली, छह अगस्त तोक्यो ओलंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम भले ही कांस्य पदक जीतने से चूक गई हो लेकिन खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके अपने जीवट और कौशल की बानगी पेश करने वाली इन खिलाड़ियों की पूरे देश ने पीठ थपथपाई है ।

 अप्रत्याशित प्रदर्शन करके सेमीफाइनल तक पहुंची भारतीय महिला हॉकी टीम कांस्य पदक के मुकाबले में ब्रिटेन से 3 . 4 से हार गई।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भले ही टीम पदक से चूक गई हो लेकिन यह नये भारत को प्रतिबिंबित करती है जो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके नयी ऊंचाइयों को छू रहा है ।

मोदी ने मैच के बाद ट्वीट किया ,‘‘ हम महिला हॉकी में पदक से चूक गए लेकिन यह टीम नये भारत को प्रतिबिंबित करती है जिसमें हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करके नयी ऊंचाइयों को छू रहे हैं । खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया । टीम के हर सदस्य में जबर्दस्त साहस, कौशल और दृढ़ता है । भारत को इस टीम पर गर्व है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ तोक्यो ओलंपिक में उनकी सफलता से कई युवा लड़कियों को हॉकी खेलने और उसमें अच्छा करने की प्रेरणा मिलेगी । इस टीम पर गर्व है ।’’

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि उन्हें टीम पर गर्व है । उन्होंने लिखा ,‘‘ भारत की बेटियां . हमारी समर्पित खिलाड़ी । हमें आप पर गर्व है ।’’

उन्होंने लिखा ,‘‘ हमारी महिला हॉकी टीम ने जबर्दस्त जुझारूपन दिखाया । इससे हमें आगे और बेहतर करने की प्रेरणा मिलेगी। आपने रास्ता दिखा दिया है ।’’

पूर्व खेलमंत्री किरेन रीजीजू ने कहा कि हॉकी का स्वर्णिम युग लौट आया है ।

उन्होंने कहा ,‘‘ दुखी होने की जरूरत नहीं है । आपने अंतिम चार में पहुंचकर शानदार प्रदर्शन किया । आपने भारत को गौरवान्वित किया है ।’’

पुरूष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह और पूर्व हॉकी खिलाड़ी वीरेन रासकिन्हा ने कहा कि ओलंपिक में महिला टीम का सफर इन खेलों की सर्वश्रेष्ठ गाथाओं में से है।

रासकिन्हा ने कहा ,‘‘ भारतीय महिला हॉकी टीम का प्रदर्शन तोक्यो ओलंपिक की सर्वश्रेष्ठ गाथाओं में से है । उन्होंने एक टीम के रूप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिया । इससे ज्यादा क्या चाहिये । हमें सुनहरी यादें देने के लिये धन्यवाद ।’’

मनप्रीत ने ट्वीट किया ,‘‘ यह हमारी महिला टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है । किस्मत ने साथ नहीं दिया लेकिन वे आखिर तक लड़ी । उन्होंने देश का दिल जीता और हमें उन पर गर्व है ।’’

चैम्पियन क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने कहा ,‘‘ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये बधाई टीम इंडिया । आप भले ही मैच हार गए लेकिन आपने हमारे दिल जीत लिये । हमें आप पर गर्व है ।’’

पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग, अनिल कुंबले और वी वी एस लक्ष्मण ने कहा कि भारतीय टीम का प्रदर्शन आने वाली पीढ़ी के लिये प्रेरणास्रोत बनेगा ।

सहवाग ने लिखा ,‘‘ शानदार प्रयास । आपका सिर फख्र से ऊंचा होना चाहिये । आपने देश का हॉकी के लिये प्यार फिर जगाया है ।’’

 लक्ष्मण ने ट्वीट किया ,‘‘ आपके लिये सम्मान ही उमड़ता है । आपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और हमें आप पर गर्व है ।’’

रियो ओलंपिक में  चौथे स्थान पर रही जिम्नास्ट दीपा कर्माकर ने कहा ,‘‘ भावुक हो गई हूं । इस टीम के हर सदस्य को अपने प्रदर्शन का जश्न मनाना चाहिये ।’’

‘चक दे इंडिया’ में महिला हॉकी टीम के कोच की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान ने ट्वीट किया ,‘‘दिल टूट गया । लेकिन सिर गर्व से ऊंचा है । भारतीय महिला हॉकी टीम का शानदार प्रदर्शन । आपने भारत में सभी को प्रेरित किया जो अपने आप में जीत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app