अबुधाबी टी10 का चौथा चरण अगले साल 28 जनवरी से शुरू

By भाषा | Updated: December 16, 2020 18:42 IST2020-12-16T18:42:44+5:302020-12-16T18:42:44+5:30

The fourth phase of Abu Dhabi T10 starts from January 28 next year | अबुधाबी टी10 का चौथा चरण अगले साल 28 जनवरी से शुरू

अबुधाबी टी10 का चौथा चरण अगले साल 28 जनवरी से शुरू

अबुधाबी, 16 दिसंबर अबुधाबी टी10 का चौथा चरण अगले साल 28 जनवरी से छह फरवरी तक यहां जायेद क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा जिसमें आठ टीमें ट्राफी के लिये एक दूसरे से भिड़ेंगी।

टीम अबुधाबी, मराठा अरेबियन्स, बांग्ला टाइगर्स, डेक्कन ग्लैडिएटर्स, कलंदर्स, दिल्ली बुल्स, नार्दर्न वारियर्स और पुणे डेविल्स (पहले कर्नाटक टस्कर्स) इसमें भाग लेने वाली आठ टीमें होंगी।

मराठा अरेबियन्स के सह मालिक परवेज खान ने कहा, ‘‘हमारी टीम अबुधाबी टी10 खिताब का बचाव करने और लगातार टूर्नामेंट जीतने वाली पहली टीम बनकर इतिहास रचने के लिये प्रतिबद्ध है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारी टीम शानदार है और मुझे पूरा भरोसा है कि हर कोई फिर से ट्राफी जीतने के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ करेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in app