भारत और आस्ट्रेलियाई महिला टीम के बीच पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच बारिश की भेंट चढ़ा

By भाषा | Updated: October 7, 2021 17:09 IST

Open in App

गोल्ड कोस्ट, सात अक्टूबर भारतीय महिला क्रिकेट टीम और आस्ट्रेलिया के बीच गुरूवार को यहां पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच भारी बारिश के कारण रद्द कर दिया गया।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद भारत ने 15.2 ओवर में चार विकेट गंवाकर 131 रन बना लिये थे जिसके बाद बारिश ने मैच रोक दिया और फिर अंत में इसे रद्द करना पड़ा।

जेमिमा रोड्रिग्स 49 रन बनाकर नाबाद रहीं और उनके साथ दूसरे छोर पर रिचा घोष थीं जो नाबाद 17 रन बना चुकी थीं।

इस रद्द हुए मैच से दोनों टीमों को एक एक अंक दिया गया।

तहलिया मैकग्रा और हना डार्लिंगटन ने आस्ट्रेलिया के लिये टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में पदार्पण किया।

भारत के लिये रेणुका सिंह ने पदार्पण किया जबकि यास्तिका भाटिया के लिये भी यह पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच था।

इससे पहले भारत ने मेजबानों के खिलाफ बारिश से प्रभावित दिन रात्रि टेस्ट मैच ड्रा कराया था जबकि वनडे श्रृंखला में उन्हें 1-2 से हार मिली थी।

श्रृंखला का दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच शनिवार को खेला जायेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या