IND vs SL: टी20 सीरीज के लिए गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया, नेट पर पसीना बहाते दिखे जसप्रीत बुमराह, देखें Video

IND vs SL: फिट हो चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की है।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Updated: January 3, 2020 20:18 IST2020-01-03T20:18:50+5:302020-01-03T20:18:50+5:30

Team India's arrival in Guwahati for 1st T20I vs Sri Lanka | IND vs SL: टी20 सीरीज के लिए गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया, नेट पर पसीना बहाते दिखे जसप्रीत बुमराह, देखें Video

IND vs SL: टी20 सीरीज के लिए गुवाहाटी पहुंची टीम इंडिया, नेट पर पसीना बहाते दिखे जसप्रीत बुमराह, देखें Video

भारत-श्रीलंका के बीच 5 जनवरी से 3 टी20 मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। इस सीरीज को लेकर दोनों टीमें तैयार हैं। श्रीलंकाई टीम गुरुवार को गुवाहाटी पहुंच गई थी, जहां पहला मुकाबला खेला जाना है।

इसके बाद आज यानी शुक्रवार को टीम इंडिया भी यहां पहुंच चुकी है। यहां भारतीय खिलाड़ियों ने नेट पर अभ्यास किया। वहीं तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी बॉलिंग कोच भरत अरुण के साथ नजर आए। इस दौरान बुमराह ने गेंदबाजी का भी अभ्यास किया।

फिट हो चुके तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस टी20 सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की है। शीर्ष बल्लेबाज रोहित शर्मा को टी20 श्रृंखला से आराम दिया गया है। 

बुमराह पीठ में ‘स्ट्रेस फ्रेक्चर’ के कारण टीम से बाहर थे और हाल में उन्होंने विशाखापत्तनम में वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मैच से पहले भारत के नेट सत्र के दौरान गेंदबाजी की थी।

Open in app